Titan हादसे के बाद ओशनगेट का नया प्लान, 2050 तक Venus पर बस्ती बनाने की योजना
ओशननगेट कंपनी जिस कॉलोनी को बनाने की तैयारी कर रही है वह फ्लोटिंग कॉलोनी होगी। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व ओशनगेट कंपनी के सह-संस्थापक गुइलेर्मो सोनलेन कर रहे हैं।
Titan
Colony On Venus: पिछले महीने अटलांटिक महासागर में हादसे का शिकार हुए टाइटन सबमर्सिबल की निर्माता कंपनी ओशनगेट (OceanGate) अब शुक्र (Venus) पर कॉलोनी बनाने की तैयारी कर रही है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना को "ह्यूमन्स 2 वीनस" नाम दिया गया है। इसके तहत 2050 तक शुक्र ग्रह के वातावरण में स्थाई रहने लायक माहौल बनाया जाएगा और 1000 लोगों को वहां भेजा जाएगा। ओशननगेट कंपनी जिस कॉलोनी को बनाने की तैयारी कर रही है वह फ्लोटिंग कॉलोनी होगी। इस प्रोजेक्ट का नेतृत्व ओशनगेट कंपनी के सह-संस्थापक गुइलेर्मो सोनलेन कर रहे हैं।
गुइलेर्मो सोनलेन का मस्क पर तंज
टाइटन पनडुब्बी के डूबने और 4 अरबपतियों और कंपनी के सीईओ की मौत के बाद कंपनी के खिलाफ जांच की जा रही है, लेकिन कंपनी को को-फाउंडर गुइलेर्मो सोनलेन इससे बेपरवाह हैं। टाइटन पर तीखे सवालों के बीच वह अपनी नई परियोजना पर आगे बढ़ना चाहते हैं। बिजनेस इनसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक गुइलेर्मो सोनलेन ने कहा है कि 'उनके प्लान में कोई खामी नहीं है।
उन्होंने कहा कि मेरी परियोजना 2050 तक मंगल ग्रह पर दस लाख लोगों को बसाने जितनी महत्वाकांक्षी नहीं है। ऐसा माना जा रहा है कि सोनलेन ने ऐसा कहकर एलन मस्क पर कटाक्ष किया है, क्योंकि मस्क ने 2022 में एक इंटरव्यू में कहा था कि वह 2050 तक मंगल ग्रह पर लोगों को बसाना चाहते हैं। टाइटन सबमर्सिबल से जुड़े हादसे के बारे में बात करते हुए गुइलेर्मो ने कहा कि 100 फीसदी सुरक्षा जैसी कोई बात नहीं होती है, खतरा हमेशा बना रहता है।
टाइटन सबमर्सिबल हादसा
सबमर्सिबल टाइटन 18 जून 2023 को रॉयल मेल स्टीमर (आरएमएस) टाइटैनिक के मलबे को देखने के लिए पर्यटकों को ले जाते समय समुद्र में ही हादसे का शिकार हो गया था। इसमें 4 अरबपतियों की भी मौत हुई थी। सबमर्सिबल का निर्माण और संचालन ओशनगेट द्वारा किया गया था और इसका दावा था कि यह समुद्र में 4,000 मीटर की गहराई में जाने वाला पहला निजी स्वामित्व वाला सबमर्सिबल था। लेकिन टाइटन के हादसे का शिकार होने के बाद कंपनी पर सवाल उठ रहे हैं और अब वह जांच के घेरे में है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
अमित कुमार मंडल author
करीब 18 वर्षों से पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ हूं। इस दौरान प्रिंट, टेलीविजन और डिजिटल का अनुभव ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited