भारत, पाक में भी आएगा जलजला? तुर्की में भूकंप की भविष्यवाणी करने वाले रिसर्चर का दावा

Frank Hoogerbeets : ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में फ्रैंक को यह कहते हुए सुना जा सकता है। वह कहते हैं कि यदि हम वायुमंडलीय उतार-चढ़ाव को देखें तो इन क्षेत्रों में भूकंप की बड़ी गतिविधियां हो सकती हैं। लेकिन हमें यह बात ध्यान रखनी होगी कि यह अभी मोटे-मोटे अनुमान हैं।

रिसर्चर ने अफगानिस्तान, पाकिस्तान और भारत में भूकंप आने का अनुमान जताया है।

Turkey Earthquake : तुर्की और सीरिया में गत छह फरवरी को 7.5 तीव्रता के आए भूंकप में अब तक 34 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। खास बात यह है कि डच शोधकर्ता फ्रैंक हूगरबीट्स ने इस भीषण भूकंप के तीन दिन पहले यानी तीन फरवरी को ही इस कुदरती कहर के बारे में भविष्यवाणी कर दी थी। यह अलग बात है कि उनके इस पूर्वानुमान को गंभीरता से नहीं लिया गया। फ्रैंक नीदरलैंड में सोलर सिस्टम ज्योमेट्री सर्वे (एसएसजीईओएस) के लिए काम करते हैं। यह संस्थान भूकंपीय गतिविधि के संबंध में आकाशीय पिंडों की ज्यामिति का अध्ययन करता है।

रिपोर्टों के मुताबिक फ्रैंक ने एशिया में भूकंप को लेकर भी अनुमान जताया है। उन्होंने कहा है कि अफगानिस्तान में एक भीषण भूकंप आएगा। यह भूकंप पाकिस्तान, भारत से गुजरते हुए हिंद महासागर में खत्म होगा। हालांकि, उनके इस अनुमान को लेकर आशंकाएं जताई गई हैं और इसे खारिज किया गया है।

End Of Feed