VIDEO: क्या PoK पाकिस्तान से टूटकर भारत से जुड़ेगा? Gilgit Baltistan से उठी ये आवाज

PoK break away from Pakistan: पाकिस्तान के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध हुआ है यहां के लोग भारत से जुड़ने की मांग कर रहे हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ गिलगित-बाल्टिस्तान में विरोध हुआ है

गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध हुआ है, गिलगित बाल्टिस्तान (Gilgit Baltistan) के लोगों ने उठाई भारत से जुड़ने की मांग और पाकिस्तान की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन किया है, PoK में पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ लोग उतरे हैं।

अक्सर गिलगित बाल्टिस्तान के लोगों पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में राज्य समर्थित बहिष्कार और भ्रष्टाचार का विरोध करते रहते हैं और नागरिक सरकार से उनके मुद्दों को हल करने की मांग दोहराते रहते हैं।

End Of Feed