फिर दहला लेबनान, पेजर्स के बाद वारयलेस रेडियो सेट में हुए धमाके; 3 की मौत

Lebanon Blasts: लेबनान में एक बार फिर से सिलसिलेवार तरीके से धमाके हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार वायरलेस रेडियो सेट में विस्फोट हुए हैं। ये धमाके बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में हुए। इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है।

लेबनान में रेडियो सेट में कई जगह हुए धमाके।

Lebanon Blasts: लेबनान में एक बार फिर से सिलसिलेवार तरीके से धमाकों की खबर है। मीडियो रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बार हिजबुल्ला लड़ाकों के वायरलेस रेडियो सेट में विस्फोट हुए हैं। ये धमाके बेरूत और दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में सुने गए हैं। इन धमाकों में कई लोगों के घायल होने की खबर है। बता दें, एक दिन पहले लेबनान में हिजबुल्ला लड़ाकों के पेजर्स में सीरियल ब्लास्ट हुआ था। इसमें 12 लोगों की मौत हो गई तो 4000 लोग घायल हुए थे।

पेजर मे कल हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद हिजबुल्ला के शीर्ष नेताओं ने अपने लड़ाकों को बातचीत के लिए वायरलेस रेडियो सेट के इस्तेमाल की हिदायत दी थी। ये रेडियो सेट पेजर्स के साथ करीब पांच महीने पहले खरीदे गए थे। इसके बाद से हिजबुल्ला लड़ाके इन्हीं रेडियो सेट का इस्तेमाल कर रहे थे।हालांकि, अब इसमें भी ब्लास्ट हुआ है। इस रेडियो ब्लास्ट में तीन लोगों के मरने की खबर है। कुछ धमाके उस जगह भी हुए जहां पेजर्स ब्लास्ट में मारे गए हिजबुल्ला लड़ाकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।

हिजबुल्ला को आपूर्ति से पहले ही पेजर्स में लगाए गए थे विस्फोटक

हिज्बुल्ला के संचार नेटवर्क को निशाना बनाने के इरादे से संभवत: इजराइल द्वारा किए गए हमले के तहत लेबनान और सीरिया में जिन पेजर में विस्फोट हुए, उन्हें हंगरी की एक कंपनी ने बनाया था। ताइवानी कंपनी गोल्ड अपोलो ने बुधवार को यह जानकारी दी। गोल्ड अपोलो ने कहा कि बुडापेस्ट की एक अन्य कंपनी ने इन पेजर का निर्माण किया है, जिसे उसने पेजर पर अपने अधिकृत ब्रांड के इस्तेमाल का अधिकार दिया था। उधर, विशेषज्ञों का मानना है कि इन पेजर में आपूर्ति से पहले ही विस्फोटक सामग्री डाली गई थी।

End Of Feed