'XX' लिखने का मतलब बॉस का कुछ और था, महिला ने समझ लिया कुछ और, कोर्ट गई तो लगा जुर्माना

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन की एसडॉक्स कंपनी में काम करने वाली आईटी कर्मी करीना गैसपरोवा ने इस तरह का मेल भेजने के लिए अपने बॉस अलेक्जेंडर गोउलांड्रिस को कानूनी नोटिस भेज दिया। यही नहीं कंपनी में पोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करने वाली इस महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न एवं भेदभाव का दावा करते हुए कंपनी को ट्रिब्यूनल तक ले गई।

कोर्ट में महिला के दावे सही साबित नहीं हुए।

लंदन में एक अजीबो-गरीब वाकया सामने आया है। यहां एक ऑफिस में बॉस ने अपने कर्मचारियों के लिखे मेल में 'XX' का जिक्र कर दिया। मेल में 'XX' लिखा जाना एक महिला कर्मचारियों को नागवार गुजरा और उसने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए अपने बॉस एवं कंपनी को कानूनी नोटिस भेज दिया।

संबंधित खबरें

बॉस को ट्रिब्यूनल तक ले गई

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक लंदन की एसडॉक्स कंपनी में काम करने वाली आईटी कर्मी करीना गैसपरोवा ने इस तरह का मेल भेजने के लिए अपने बॉस अलेक्जेंडर गोउलांड्रिस को कानूनी नोटिस भेज दिया। यही नहीं कंपनी में पोजेक्ट मैनेजर के रूप में काम करने वाली इस महिला कर्मचारी ने यौन उत्पीड़न एवं भेदभाव का दावा करते हुए कंपनी को ट्रिब्यूनल तक ले गई।

संबंधित खबरें

बॉस पर लगाए गंभीर आरोप

गोलान्ड्रिस ने करीना को जो मेल लिखा था, उस मेल का टेक्स्ट को साक्ष्य के रूप में ट्रिब्यूनल के सामने रखा गया। मेल में लिखी भाषा और चिह्नों के बारे में गासपरोवा ने कहा कि 'XX का मतलब चुंबन से है और YY का मतलब सेक्सुअल संबंध बनाने के लिए है और ??? का मतलब यह पूछने के लिए है कि आप इन दोनों चीजों के लिए तैयार हैं।' गासपरोवा ने ट्रिब्यूनल के जजों से कहा कि उनका मानना है कि बॉस उसके साथ शारीरिक संबंध बनाना चाहते थे लेकिन इस तरह का संबंध बनाने से उसने इंकार कर दिया था। इस वजह से वह उस पर चिल्लाए भी थे।

संबंधित खबरें
End Of Feed