Puffer Fish Delicacy: 'पफर फिश' खाने से चली गई एक बुजुर्ग महिला की जान, पति अब भी कोमा में

Woman Died Eating Puffer Fish: मलेशिया में पफर मछली खाने से एक बुजुर्ग दंपति की जान पर बन आई, बताते हैं कि मछली खाने के बाद महिला की हालत बिगड़ने पर अस्पताल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं महिला का पति कोमा में है।

Woman Died Eating Puffer Fish

मलेशिया में पफर मछली खाने से एक बुजुर्ग दंपति की जान पर बन आई

Malaysia Puffer Fish: मलेशिया (Malaysia) से एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है बताया जा रहा है कि उसने बड़े चाव से पफर मछली (Puffer Fish) घर पर बनाकर खाई, जिसके बाद उसकी मौत हो गई वहीं उसका पति कोमा में चला गया है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

बुजुर्ग दंपति की बेटी ने इसके बारे में बताया कि उसके पिता ने पास की दुकान से पफर मछली खरीदी थी इसके बाद दोनों ने दोपहर के खाने में मछली खाई खाते ही उनकी मां कांपने लगी और उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने लगी।

मछली से बनी डिश खाने के बाद से महिला को उल्टियां शुरू हो गईं

बुजुर्ग दंपती के परिजनों के मुताबिक, जहरीली मछली की चपेट में आने की यह घटना 25 मार्च की है बुजुर्ग दंपती ने एक स्थानीय दुकान से पफर फिश (Puffer Fish) खरीदी थी फिर दोनों ने इस मछली से बनी डिश खाई इसके बाद से महिला को उल्टियां होनी शुरू हो गईं और सांस लेने में दिक्कत होने लगी वहीं उसके पति को भी ऐसी ही समस्या होने लगी और वो कोमा में चला गया है उसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पफर फिश से बनी डिश बेहद पॉपुलर

जानकार बताते हैं कि पफर फिश में बेहद जहर होता है इस मछली में टेट्रोडोटॉक्सिन (tetrodotoxin) और सैक्सिटॉक्सिन (saxitoxin) पाया जाता है इये पकाने पर भी खत्म नहीं होते हैं इसके बावजूद पफर फिश से बनी डिश बेहद प्रसिद्ध है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited