World Hindi Conference 2023: फिजी पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर, 15 फरवरी को करेंगे विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन

World Hindi Conference 2023: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की फिजी यात्रा एक तरह से काफी खास है। पिछले साल दिसंबर में फिजी में एक नई गठबंधन सरकार ने सत्ता संभाली है, इसके बाद किसी भारतीय नेता का यह पहला दौरा है। इस दौरान दोनों देशों के बीच के संबंधों को आगे बढ़ाने पर भी बात की जाएगी।

विश्व हिंदी सम्मेलन में भाग लेने के लिए फिजी पहुंचे विदेश मंत्री एस जयशंकर

World Hindi Conference 2023: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर फिजी के दौरे पर हैं। इस दौरान वो विश्व हिंदी सम्मेलन 2023 के उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे। साथ ही दोनों देशों के बीच के संबंधों को आगे बढ़ाने पर भी बात होगी।
संबंधित खबरें
विदेश मंत्री एस जयशंकर और फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका बुधवार को फिजी के नांदी में 12वें विश्व हिंदी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। फिजी पहुंचे पर एस जयशंकर ने खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। एस जयशंकर ने कहा- "बूला और नमस्ते फ़िजी। 12वें विश्वहिन्दीसम्मेलन कल से नांदी में आयोजित किया जाएगा।फ़िजी के शिक्षा मंत्री राद्रांद्रों द्वारा स्वागत के लिए धन्यवाद। विश्व भर से यहां आए हिन्दी प्रेमियों से मिलने के लिए उत्सुक हूं।"
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed