दिल्ली तो बस ट्रेलर है, नरक बना लाहौर... AQI 1500 के पार, 'ग्रीन लॉकडाउन' लागू और शादियों पर बैन

Lahore AQI Today: दिल्ली में एक्यूआई लेवल 400 पार पहुंच गया है। यहां वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) की तय लिमिट से 50 गुना ऊपर प्रदूषण है। जबकि, लाहौर में एक्यूआई 1500 के पार है। ऐसे में यह नरकीय स्थिति है।

लाहौर में वायु प्रदूषण।

Lahore AQI Today: राजधानी दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर हंगामा मचा हुआ है। यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 400 के पार पहुंच गया है। यानी प्रदूषण इतना बढ़ गया है कि किसी को भी बीमार करने के लिए पर्याप्त है। अब पाकिस्तान का रुख करते हैं। यहां का दूसरा सबसे बड़ा शहर लाहौर दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है। पिछले 24 घंटों में लाहौर का एक्यूआई 1500 तक दर्ज किया गया। यानी लाहौर में एक सांस भी लेना खतरे से खाली नहीं है।

हर तरफ जहरीली धुंध है। ऊंची-ऊंची इमारतें दिखना बंद हो गई हैं और अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लाहौर में लगभग 15000 मरीजों को अस्थमा व अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें सूखी खांसी, सीने में संक्रमण संबंधी समस्याओं वाले बच्चों की तादात ज्यादा है।

लाहौर में ग्रीन लॉकडाउन की स्थिति

लाहौर में नरकीय स्थिति के बीच हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में ग्रीन लॉकडाउन लागू किया गया है। यहां बारबेक्यू, मोटरसाइकिल-रिक्शा और मैरिज हॉल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। लाहौर के सभी 18 जिलों में 7 से 17 नवंबर तक सार्वजनिक और निजी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। इसके अलावा सभी विशेष शिक्षा स्कूलों में छात्रों को तीन महीने की छुट्टी पर भेजने का आदेश दिया गया है। सभी तरह की स्पोर्ट्स एक्टिविटी को भी रोक दिया गया है। पार्कों, चिड़ियाघरों व अन्य सार्वजनिक जगहों को भी बदं किया गया है।

End Of Feed