स्वीडन, डेनमार्क नहीं अब इस मुस्लिम देश में 1-2 नहीं बल्कि जलाए गए 45 कुरान, मच गया बवाल

Quran Burning in Bangladesh: कुरान को जलाए जाने की घटना इस दफा मुस्लिम देश बांग्लादेश में ही हुई है इसलिए ये मामला थोड़ा और गंभीर माना जा रहा है।

कुरान को जलाए जाने की घटना इस दफा मुस्लिम देश बांग्लादेश में ही हुई है (प्रतीकात्मक फोटो)

इस्लामिक धर्म कुरान (Quran) को एक पवित्र किताब माना गया है, गौर हो कि स्वीडन में हाल ही में कुरान जलाने की अपमानजनक घटना हुई थी जिसके विरोध में दुनिया के सभी इस्लामिक देशों ने इसकी घोर निंदा की थी वहीं एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है। इस दफा ये केस किसी यूरोपियन देश से ना आकर बांग्लादेश ( Quran Burning in Bangladesh) जो एक मुस्लिम देश है वहां से सामने आया है।

45 कुरान को आग के हवाले कर दिया

End Of Feed