Xi Jinping : जिनपिंग 5 साल और, तीसरी बार बढ़ा राष्ट्रपति का कार्यकाल

Xi Jinping : चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच साल का एक और कार्यकाल मिल गया है। चीन की संसद ने अभूतपूर्व रूप से जिनपिंग को पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया। रिपोर्टों के मुताकि इस चुनाव में कोई और दूसरा उम्मीदवार नहीं था।

xi jinping

पांच साल और राष्ट्रपति रहेंगे शी जिनपिंग।

Xi Jinping : चीन के मौजूदा राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पांच साल का एक और कार्यकाल मिल गया है। चीन की संसद ने अभूतपूर्व रूप से जिनपिंग को पांच साल का तीसरा कार्यकाल देने के प्रस्ताव का सर्वसम्मति से समर्थन किया। रिपोर्टों के मुताकि इस चुनाव में कोई और दूसरा उम्मीदवार नहीं था। यही नहीं, जिनपिंग को देश के सेंट्रल मिलिट्री कमीशन का तीसरी बार चेयरमैन चुना गया है। चीन की संसद ने झाओ लेजी को सदन का नया चेयरमैन और हान झेंग को उप राष्ट्रपति चुना है।

पिछले साल अक्टूबर में चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) ने अपनी कांग्रेस में 69 वर्षीय चिनफिंग को फिर से सीपीसी नेता के रूप में चुना था। सीपीसी की कांग्रेस की बैठक पांच साल में एक बार होती है।

अपनी ताकत लगातार बढ़ा रहे हैं जिनपिंगगत अक्टूबर में जिनपिंग को पांच साल के लिए दोबारा कम्यूनिस्ट पार्टी का महासचिव चुना गया। पार्टी और सत्ता के शीर्ष पर बने रहकर जिनपिंग अपनी ताकत लगातार बढ़ा रहे हैं। उन्हें माओ जेडांग के बाद सबसे प्रभावी नेता के रूप में देखा जा रहा है। कोई व्यक्ति चीन में राष्ट्रपति के पद पर दो बार नियुक्त हो सकता है लेकिन साल 2018 में जिनपिंग ने इस नियम को बदल दिया। जानकारों का मानना है कि जिनपिंग की इच्छा अपने जीवनकाल तक राष्ट्रपति पद पर बने रहने की है।

इस साल समाप्त होगा पीएम केकियांग का कार्यकालएनपीसी को सीपीसी के फैसलों पर आंख मूंदकर मुहर लगाने के कारण अकसर ‘रबर स्टांप पार्लियामेंट’कहा जाता है। एनपीसी का इस साल का वार्षिक सत्र इसलिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि इसमें चीन सरकार में नेतृत्व में 10 साल में एक बार होने वाले बदलावों पर मुहर लगाई जानी है, जिसमें प्रधानमंत्री पद भी शामिल है। प्रधानमंत्री राज्य परिषद और केंद्रीय मंत्रिमंडल की अध्यक्षता करते हैं। मौजूदा प्रधानमंत्री ली केकियांग का कार्यकाल इस वर्ष के एनपीसी सत्र के साथ समाप्त होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | दुनिया (world News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited