इजरायल के पावर प्लांट पर हूतियों ने किया रॉकेट से हमला, जानिए कितना हुआ नुकसान
इजराइल पर हूती विद्रोही लगातार हमले कर रहा है। कई रॉकेट और मिसाइल इजराइल के शहरों पर दागे जा चुके हैं। कुछ को इजराइल रोकने में सफल रहा है तो कुछ से उसे नुकसान भी हुआ है।
इजराइल पर हूतियों का हमला (प्रतीकात्मक फोटो)
यमन के हूती समूह ने रविवार को इजरायल पर रात में किए गए रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली और दावा किया कि उसने ओरोट राबिन बिजली संयंत्र को निशाना बनाया। हूती सैन्य प्रवक्ता याह्या सरिया ने हूती द्वारा संचालित अल-मसीरा टीवी पर प्रसारित एक बयान में कहा कि हमने इजरायल के हाइफा के दक्षिण में ओरोट राबिन बिजली संयंत्र को निशाना बनाकर एक सैन्य अभियान चलाया।
ये भी पढ़ें- लड़ाकू जेट, हेलीकॉप्टर, तोप और मिसाइल...इजराइल को अमेरिका बेचेगा 8 अरब डॉलर के हथियार
हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला
उन्होंने कहा कि यह अभियान एक हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल के साथ चलाया गया और इसने सफलतापूर्वक अपना लक्ष्य हासिल कर लिया। गाजा पट्टी में मुजाहिदीन का समर्थन करने वाले हमारे सैन्य अभियान जारी रहेंगे। उन्होंने कहा कि समूह इजरायल के खिलाफ हमले जारी रखेगा ताकि उसे अपनी आक्रामकता रोकने और गाजा पर अपनी घेराबंदी हटाने के लिए मजबूर किया जा सके।
इजराइल का दावा
इसी बीच, इजरायली मीडिया ने दिन में पहले बताया कि इजरायली रक्षा बलों ने यमन से दागी गई एक मिसाइल को रोक दिया था। इजरायल पर हूती रॉकेट हमले के कुछ घंटों बाद अल-मसीरा कहा कि अमेरिकी-ब्रिटिश नौसेना गठबंधन ने रविवार सुबह तीन हमले किए, जिसमें यमन के शहर सादा के पूर्वी हिस्से को निशाना बनाया गया। निवासियों ने सोशल मीडिया पर कहा कि हमलों ने सादा शहर में एक हूती सैन्य स्थल को निशाना बनाया।
इजराइल पर कर चुका है हमले
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी सेना ने अभी तक हूती के दावे पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हूती समूह, जो उत्तरी यमन के अधिकांश हिस्से को नियंत्रित करता है, इजरायल के खिलाफ नियमित रॉकेट और ड्रोन हमले कर रहा है और नवंबर 2023 से लाल सागर में इजरायली-संबंधित शिपिंग को बाधित कर रहा है, ताकि इजरायलियों के साथ चल रहे संघर्ष के बीच गाजा में फिलिस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके। इससे पहले 3 जनवरी को यमन के हूती समूह ने कहा था कि उसने इजरायल के शहर तेल अवीव पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। दुनिया (World News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
पिछले 10 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करते हुए खोजी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में एक अपनी समझ विकसित की है। जिसमें कई सीनियर सं...और देखें
Justin Trudeau Resign: भारत से पंगा लेने वाले कनाडा के पीएम की छिन गई कुर्सी, जस्टिन ट्रूडो ने दिया इस्तीफा
भारत से पंगा लेना कनाडा के पीएम को पड़ गया भारी? भारी असंतोष के बीच जस्टिन ट्रूडो को देना पड़ सकता है इस्तीफा
'शेख हसीना को 12 फरवरी तक गिरफ्तार करें': बांग्लादेश की कोर्ट ने पूर्व प्रधानमंत्री के खिलाफ जारी किया दूसरा वारंट
उत्तर कोरिया का अपने दुश्मनों को संदेश, ब्लिंकेन के दौरे के समय जापान की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल
कनाडा की सियासत में होने लगी भारी उठापटक, पीएम ट्रूडो दे सकते हैं पद से इस्तीफा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited