'आपका सवाल गलत है, इस्लाम पर इल्जाम लगा रही हो माफी मांगिए'...लड़की के सवाल पर तमतमाया जाकिर नाइक-Video

Zakir Naik Pakistani Girl Viral Video: मजहबी तकरीरों के लिये पाकिस्तान पहुंचे भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को एक पश्तून लड़की ने अपने सवालों से निरूत्तरित कर दिया जिससे जाकिर नाइक भड़क गया इसका वीडियो भी सामने आया है।

भारत के भगोड़े जाकिर नाइक को एक पश्तून लड़की ने अपने सवालों से निरूत्तरित कर दिया

Zakir Naik Pakistani Girl Video: भगोड़ा और कट्टरपंथी जाकिर नाइक पाकिस्तान के दौरे पर है और पाकिस्तान की शहबाज सरकार उसका तहे दिल से स्वागत कर रही है, वहां कुछ ऐसा हुआ जिससे जाकिर नाइक गुस्से से तमतमा गया और पश्तून से आई लड़की एक लड़की पर भड़क गया, इसका वीडियो वायरल (Zakir Naik Viral Video) हो रहा है।

मामला दरअसल ये है कि पाकिस्तान में तकरीरों के दौरान ही एक लड़की ने जाकिर नाइक से सवाल किया लड़की ने कहा,'मैं जिस इलाके से आती हूं, वहां के लोग खुद को बहुत इस्लामिक बताते हैं, लेकिन लड़कियों को घरों से बाहर निकलने नहीं दिया जाता है, हमारे इलाके के लोग बहुत धार्मिक हैं लेकिन क्या वजह हो सकती है कि वहां ड्रग एडिक्शन और बच्चों का यौन उत्पीड़न (Peadophile) और सूदखोरी जैसी बुराइयां व्याप्त हैं इसे लेकर उलेमा क्यों नहीं समझाते?

इस वार्तालाप का एक वीडियो सामने आया है जिसमें देखा जा सकता है कि एक लड़की पूछ रही है-

लड़की का सवाल सुनकर जाकिर नाइक बुरी तरह भड़क गया

वहीं इस लड़की का सवाल सुनकर जाकिर नाइक बुरी तरह भड़क गया और उसका उत्तर देने के बजाय उसने कहा,'आप गलत कह रही हैं, मुस्लिम कभी बच्चों के साथ यौन शोषण नहीं कर सकता, आप इस्लाम पर आरोप लगा रही हैं पहले माफी मांगो'।

End Of Feed