'तुम इंडियन हो...मूर्ख हो', सिंगापुर में महिला को भारतीय समझ यूं बदमतीजी पर उतर आया चीनी कैब ड्राइवर, शुरू हुई जांच

असल में यूरेशियन मूल की पीड़िता की शिकायत के बाद इस मामले की जांच-पड़ताल फिलहाल शुरू कर दी गई है।

तस्वीर का इस्तेमाल सिर्फ प्रस्तुतिकरण के लिए किया गया है। (फाइल)

सिंगापुर में चीनी मूल के कैब ड्राइवर पर महिला के साथ अभद्रता करने का आरोप लगा है। पीड़िता की ओर से शिकायत की गई कि कैब वाले ने गाड़ी में सवार महिला और उनकी बेटी को अपशब्द कहे। ऐसा उसने मां-बेटी को भारतीय समझकर किया। वैसे, शुरुआती तौर पर जांच में पता चला है कि महिला की ओर से गंतव्य को लेकर गलत जानकारी देने के चलते कैब वाला खफा हो गया था।

शनिवार (23 सितंबर, 2023) की इस घटना को लेकर 46 साल की जेनेला होइडन ने बताया, ‘‘कैब चालक ने मुझसे कहा था, ‘तुम भारतीय हो...तुम मूर्ख हो।’’ इस बीच, समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा की रिपोर्ट में "द स्ट्रेट टाइम्स" की खबर के हवाले से बताया गया कि वारदात के समय जेनेला नौ साल की बिटिया के साथ सफर कर रही थीं। पीड़िता ने चालक के साथ हुई तीखी बहस को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड कर लिया था।

End Of Feed