कतर में अब नफरती सोच भरेगा Zakir Naik, फुटबाल को पहले ही बता चुका है 'हराम', Video

Zakir Naik : जाकिर नाइक की नजर में फुटबाल अच्छी चीज नहीं है। वह फुटबाल को 'हराम' करार दे चुका है। इस्लाम में फुटबाल को 'हराम' बताने वाले इस कट्टरपंथी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है।

मुस्लिम युवाओं में नफरती सोच भरता है जाकिर नाइक।

मुख्य बातें
  • फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार खाड़ी देश कतर में हो रहा है
  • फुटबाल प्रशंसकों के बीच धार्मिक उपदेश देने के लिए कतर ने नाइक को बुलाया है
  • मनीलॉन्ड्रिंग, नफरती भाषण देने सहित कई मामलों में भारत में वांछित है जाकिर नाइक

Zakir Naik : भारत में अपने 'जहरीले' बोल से नफरत फैलाने वाला कट्टरपंथी जाकिर नाइक कतर में है। वह कतर के बुलावे पर वहां गया है। भारत के इस भगोड़े को कतर ने फीफा विश्व कप के दौरान वहां धार्मिक उपदेश देने के लिए बुलाया है। दिलचस्प बात है कि जिस खेल के दौरान धार्मिक उपदेश देने के लिए जाकिर नाइक को बुलाया गया है, वह खुद इस खेल के बारे में जो नजरिया रखता है, वह हैरान करने वाला है। नाइक की नजर में फुटबाल अच्छी चीज नहीं है। वह फुटबाल को 'हराम' करार दे चुका है। इस्लाम में फुटबाल को 'हराम' बताने वाले इस कट्टरपंथी का एक पुराना वीडियो वायरल हुआ है।

संबंधित खबरें

मुस्लिम देश में पहली बार FIFA का आयोजन

संबंधित खबरें

इस वीडियो में वह कहता है कि 'एक पेशे के रूप में फुटबाल हराम है और वह काफी हद तक शेख इब्राहिम के बयान से सहमत है।' बता दें कि फुटबाल के इस महाकुंभ का आयोजन पहली बार किसी मुस्लिम देश में हो रहा है। भारत में जाकिर नाइक के खिलाफ मनीलॉन्ड्रिंग और नफरती भाषण देने के केस दर्ज हैं। देश में उसकी कई संपत्तियों को जब्त और उसकी संस्था इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को प्रतिबंधित किया गया है। नाइक पर आरोप है कि वह अपने उपदेशों एवं भाषणों के जरिए समाज में नफरत एवं मुस्लिम युवाओं को कट्टरता की तरफ धकेलता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed