Zakir Naik : मस्कट पहुंचा भगोड़ा जाकिर नाइक, वीडियो जारी कर ओमान सरकार को कहा-शुक्रिया

Zakir Naik : जाकिर साल 2017 से मलेशिया में रहता आ रहा है। भारतीय कानूनी एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में हैं। भारत में उसकी संपत्तियों एवं करीबियों पर शिकंजा कसा है। गुरुवार को एनआईए की टीम ने नागपुर में अब्दुल मुक्तदीर के यहां छापा मारा। जाचं एजेंसी को संदेह है कि अब्दुल और नाईक के बीच संबंध हैं।

Zakir Naik : भगोड़ा और कट्टरपंथी जाकिर नाईक ओमान पहुंचा है। राजधानी मस्कट पहुंचने की जानकारी उसने एक वीडियो जारी कर दी है। इस वीडियो में उसने कहा कि गुरुवार सुबह वह मस्कट पहुंचा। मस्कट पहुंचने पर अपने स्वागत के लिए वह ओमान सरकार को धन्यवाद देता है। नाईक ने अपनी सुरक्षा एवं कार्यक्रम का आयोजन करने के लिए भी ओमान सरकार को शुक्रिया कहा है। बता दें कि जाकिर अपने भाषणों से समुदायों में कट्टरता फैलाने और युवाओं को आतंकवाद के रास्ते पर धकेलने का काम करता आया है। भारत में ईडी और एएनआई कोर्ट ने इसे भगोड़ा घोषित कर रखा है।

संबंधित खबरें

2017 से मलेशिया में रहता है भगोड़ा नाईक

संबंधित खबरें

जाकिर साल 2017 से मलेशिया में रहता आ रहा है। भारतीय कानूनी एजेंसियां उसके प्रत्यर्पण की कोशिश में हैं। भारत में उसकी संपत्तियों एवं करीबियों पर शिकंजा कसा है। गुरुवार को एनआईए की टीम ने नागपुर में अब्दुल मुक्तदीर के यहां छापा मारा। जाचं एजेंसी को संदेह है कि अब्दुल और नाईक के बीच संबंध हैं। एनआईए ने यह छापेमारी गुरुवार तड़के 4 बजे की। रिपोर्टों में कहा गया है कि खुफिया एजेंसी नाईक को ओमान से प्रत्यर्पित कराने की फिराक में हैं। इसके लिए वे ओमान में अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed