प्रिंस लेथुकुथुला: वो राजकुमार जिसकी मौत के बाद लाश पर लगा मिला था कंडोम

ज़ुलु के दिवंगत राजा गुडविल ज्वेलिथिनी काभेकुज़ुलु के बेटे प्रिंस लेथुकुथुला ज़ुलु की कोकीन के ओवरडोज से मृत्यु हो गई है, ऐसा पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दावा किया गाय है, लेकिन लाश पर कंडोम मिलने से इस हत्या की गुत्थी उलझ कर रह गई है। इस मामले में चार औरतों को गिरफ्तार किया गया है।

ड्रग्स के ओवरडोज के कारण हुई जुलु के प्रिंस की मौत (प्रतीकात्मक फोटो- @pixabay)

अफ्रीकी देश जुलु के प्रिंस की मौत की गुत्थी में पुलिस उलझी हुई दिख रही है। पुलिस का दावा है कि ड्रग्स के ओवरडोज से प्रिंस की मौत हुई है, लेकिन एक और पुलिस अधिकारी ने जो दावा किया है वो जरा चौंकाने वाला है। पुलिस अधिकारी का दावा है कि जब उसने डेडे बॉडी को देखा तो उसपर कंडोम लगा हुआ था।

यह मामला फिलहाल अदालत में है और इसकी सुनवाई जारी है। इस हाई प्रोफाइल मामले में हनीड्यू पुलिस स्टेशन के सार्जेंट जेफरी सिथोल ने अदालत को बताया कि मौत की पुष्टि के बाद उन्होंने शरीर का निरीक्षण किया था, जब उन्हें कंडोम दिखा। सिथोल ने कहा- "मैंने चोटों को देखने के लिए डेडबॉडी के कवर को हटाया था। तब वहां शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं थे, लेकिन उसके प्राइवेट पार्ट पर कंडोम लगा हुआ था।"

वहीं इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर दावा किया गया है कि प्रिंस की मौत ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है। इस मामले में पुलिस ने चार को गिरफ्तार किया है। 50 वर्षीय प्रिंस को 6 नवंबर 2020 को जोहान्सबर्ग के नॉर्थवॉल्ड में स्थित एक घर पर उनके सुरक्षा गार्डों ने मृत पाया था।

End Of Feed