Indian Railway: आगरा से वैष्णों माता मंदिर तक घूमने के लिए रेलवे का विशेष पैकेज, ऐसे कर सकते हैं बुकिंग

Indian Railway: भारतीय रेलवे ने एक पैकेज के रूप में तोहफा दिया है। नार्थ इंडिया घूमने के लिए इच्छुक लोगों के लिए ये एक खुशखबरी है। रेलवे के इस विशेष पैकेज से लोग लाभान्वित होंगे।

Indian Railway
माता वैष्णों देवी मंदिर घूमने के लिए रेलवे का तोहफा  |  तस्वीर साभार: ANI
मुख्य बातें
  • मथुरा, अमृतसर भी पैकेज में शामिल
  • पैकेज 7 रात और 8 दिन का
  • पैकेज में डिनर और ब्रेकफास्ट भी शामिल

Indian Railway: भारतीय रेलवे नार्थ इंडिया घूमने वालों के लिए अच्छी खबर लेकर आई है। आजादी का अमृत महोत्सव और 'देखो अपना देश' के तहत इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आगरा , मथुरा , अमृतसर और माता वैष्णोदेवी मंदिर की यात्रा करा रहा है। आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम 'NORTH INDIA TRAIN TOUR WITH MATA VAISHNODEVI' रखा है। यह पैकेज 7 रात और 8 दिन का है। जिसकी शुरुआत 27 मई 2022 से होने जा रही है।

क्या है पैकेज में

पैकेज में विशाखपट्नम, धर्मशाला, अमृतसर और माता वैष्णोदेवी के इकोनॉमी क्लास के हवाई टिकट, इसके अलावा 2 रात अमृतसर में, 2 रात रात धर्मशाला में और 2 रात कटरा में डिनर और ब्रेकफास्ट के साथ 3-स्टार होटल में रुकाया जाएगा। हवाई अड्डे से वापसी और एसी गाड़ी में दर्शनीय स्थलों की यात्रा कराई जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट से विजिट कर सकते हैं।

ऐसे करें बुकिंग

आपको बता दें कि की बुकिंग कराने के लिए आपके आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctctourism.com पर आपको क्लिक करना होगा। इसके अलावा आप इसके रिजनल ऑफिस में जाकर भी बुकिंग करा सकते हैं। बुकिंग कराते वक्त आपको पेमेंट करने के साथ-साथ सारे डिटेल्स भरने होंगे। अधिक जानकारी के लिए 8287932231, 8287932228, 8287932229, 8287932313, 8328013171, 8287932230, 8287932304 और 8287932311 पर कॉल कर सकते हैं।

पैकेज क्यों है खास

भारतीय रेलवे समय-समय पर अपने यात्रियों के लिए कुछ विशेष प्लान लेकर आती है। यह प्लान नार्थ इंडिया के कुछ प्रसिद्ध मंदिरों, पर्यटक स्थलों आदि जगहों पर जाने वाले लोगों को ध्यान में रख कर बनाया गया है। इस प्लान की शुरुआत 27 मई से होने जा रही है। देखा जाय तो गर्मियों की छुट्टियों में कहीं घूमने जाने वालों के लिए यह प्लान एकदम सही साबित होगा। कोरोना काल के बाद लोग अपने घरों से निकलकर घूमने की तैयारी कर रहे हैं।

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर