Agra: अभी नहीं खुलेगा ताज महल, कोरोना के चलते जिला प्रशासन ने लिया फैसला

Agra Coronavirus: आगरा जिला प्रशासन ने आगंतुकों के लिए ताजमहल को अभी फिर से नहीं खोलने का फैसला किया है, क्योंकि यहां अभी भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं।

Taj Mahal
6 जुलाई से खुलना था ताज महल 
मुख्य बातें
  • केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय ने 6 जुलाई से खुलने की घोषणा की थी
  • आगरा में कोरोना के कुल मामले 1300 के करीब पहुंच गए हैं
  • आगरा में कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 71 हो गई है

आगरा: आगरा जिला प्रशासन ने आगंतुकों के लिए ताजमहल को अभी फिर से नहीं खोलने का फैसला किया है, क्योंकि यहां अभी भी कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि, केंद्रीय संस्कृति मंत्री प्रह्लाद सिंह ने कुछ दिनों पहले घोषणा की थी कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) संरक्षित स्मारक 6 जुलाई से फिर से खुलेंगे। आगरा में स्मारकों को खोलने को लेकर रविवार देर शाम जिले के अधिकारियों और एएसआई कंजरवेशनिस्ट की बैठक में इन्हें फिर से खोलने की तारीख को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इस निर्णय के पीछे शहर में कंटेनमेंट और और बफर जोन की संख्या में वृद्धि होना प्रमुख कारण है।

चिंता यह है कि ज्यादातर पर्यटक दिल्ली से होकर आएंगे, जिससे यहां महामारी के मामलों में वृद्धि जारी रह सकती है। वहीं 25 मार्च से बंद चल रहे स्मारकों के कारण पर्यटन उद्योग को खासा नुकसान हुआ है। इसके अलावा गाइड, फोटोग्राफर, टैक्सी ड्राइवर जैसे लोग बेरोजगार हुए हैं। 

अधिकारियों ने यह भी कहा कि वैसे भी ट्रेनों और उड़ानों की संख्या कम होने से बहुत से पर्यटक आगरा नहीं पहुंच पाएंगे। 

इस बीच रविवार को आगरा में कोविड -19 के 13 नए मामले दर्ज हुए, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या 1,295 हो गई है। अब तक 1,059 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 146 है। रिकवरी की दर घटकर 81.78 प्रतिशत हो गई है और कुल कंटेनमेंट जोन की संख्या 71 हो गई है।

Agra News in Hindi (आगरा समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharat पर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।

अगली खबर