- Bajaj Auto ने लॉन्च की नई Pulsar N160
- कोलकाता में एक्सशोरूम कीमत 1.26 लाख
- दिखने में अपनी दमदार सिबलिंग N250 जैसी
Bajaj Pulsar N160 Edition: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने भारत में नई पल्सर N160 एडिशन लॉन्च कर दिया है जिसकी कोलकाता में एक्सशोरूम कीमत 1,25,824 रुपये रखी गई है. देश में बजाज पल्सर लाइनअप का ये तीसरा वेरिएंट है जिसे पल्सर N250 और पल्सर F250 के बाद लॉन्च किया गया है. नई पल्सर N160 (New Pulsar N160) की डिजाइन N250 से मिलती है जो इसे देखते ही समझ आ जाता है, लेकिन इस नई बाइक को कंपनी ने कम दमदार इंजन के साथ मार्केट में उतारा है. मोटरसाइकिल के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप और इसके साथ जुड़े एलईडी डीआरएल दिए गए हैं.
डुअल चैनल ABS के साथ आई
बजाज पल्सर N160 के साथ कंपनी ने सिंगल चैनल और डबल चैनल एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया है. इसके साथ मिला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पल्सर N250 जैसा ही दिख रहा है और इसके साथ छोटे साइज का एक विंडस्क्रीन भी दिया गया है. बाइक के साथ दो खड़े आकार के एलईडी टेललैंप्स मिले हैं, इसके अलावा दो हिस्सों में बंटी ग्रैब रेल्स और वाय शेप के अलॉय व्हील्स भी वैसे ही हैं जैसे N250 के साथ दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें : इस बाइक को खरीदने पर खत्म हो जाएगी महंगे पेट्रोल की झंझट, सिर्फ 5,000 में करें बुकिंग
बाकी बाइक्स के मुकाबले पतली
बाकी दमदार पल्सर बाइक्स के मुकाबले N160 को अंडरबेली एग्ज्हॉस्ट दिया गया है जो इसे पतले आकार का दिखाता है. बजाज ऑटो ने नई पल्सर N160 के साथ 164.8 सीसी का ऑयल-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है जो 16 पीएस पावर और 14.65 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता है. ट्रांसमिशन की बात करें तो कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया है और प्रदर्शन के मामले में नई पल्सर N160 के काफी दमदार होने का अनुमान है.