- Hyundai Aura SX CNG भारत में लॉन्च
- 8.57 लाख रुपये है एक्सशोरूम कीमत
- कई सारे नए फीचर्स के साथ आई नई कार
Hyundai Aura SX CNG Launch: ह्यून्दे इंडिया (Hyundai India) ने खामोशी ने मार्केट में ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान (Aura Subcompact Sedan) का नया SX CNG वेरिएंट लॉन्च कर दिया है. इस कार के नए वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत 8.57 लाख रुपये है और स्टैंडर्ड पेट्रोल मॉडल के मुकाबले CNG वेरिएंट 95,000 रुपये से ज्यादा महंगा है. मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर और टाटा टिगोर के बाद ह्यून्दे ऑरा भारतीस बाजार में तीसरी सेडान है जिसके साथ विकल्प में CNG किट दिया गया है. भारत में नई ऑरा CNG का मुकाबला भी इन्हीं दोनों कारों से होने वाला है.
1.2-लीटर इंजन को मिला CNG
नई ह्यून्दे ऑरा SX CNG के साथ 1.2-लीटर इंजन दिया गया है जो 69 पीएस ताकत और 95 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस किया है. CNG से इतर ऑरा सबकॉम्पैक्ट सेडान के साथ 83 पीएस/114 एनएम पीक टॉर्क बनाने वाला पेट्रोल इंजन और 100 पीएस/172 एनएम पीक टॉर्क क्षमता वाला टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है. स्टैंडर्ड वेरिएंट को 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी मिला है, वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन को सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है.
ये भी पढ़ें : Hyundai की इस कार को खरीदने शोरूम में ग्राहकों की भीड़, लॉन्च होते ही लंबी वेटिंग
फीचर्स में पैसा वसूल है कार
ह्यून्दे इंडिया ने ऑरा CNG के साथ कई सारे फीचर्स भी दिए हैं जिससे ये कार फुल पैसा वसूल बन गई है. इन फीचर्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 5.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एमआईडी, स्मार्ट की के साथ पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन और 15-इंच के डुअल टोन अलॉय व्हील्स शामिल हैं. नए वेरिएंट के अलावा ह्यून्दे ऑरा S CNG वेरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी एक्सशोरूम कीमत 7.88 लाख रुपये है.