लाइव टीवी

Budget Cars: 7 लाख के अंदर खरीदनी है SUV या हैचबैक, ये हैं बेस्ट ऑप्शन्स

Updated Feb 03, 2022 | 17:59 IST

अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV या फिर हैचबैक लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 7 लाख रुपये तक है। तो हम आपको यहां ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी कन्फ्यूजन दूर कर सकते हैं। यहां हमने दो कॉम्पैक्ट SUV और दो हैचबैक कार को लिस्ट में जगह दी है।

Loading ...
Photo Credit- Hyundai
मुख्य बातें
  • हमने दो कॉम्पैक्ट SUV और दो हैचबैक कार को लिस्ट में जगह दी है
  • Hyundai Venue 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में आती है
  • Tata Altroz की बिक्री 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में की जाती है

अगर आप 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV या फिर हैचबैक लेने की सोच रहे हैं और आपका बजट 7 लाख रुपये तक है। तो हम आपको यहां ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपकी कन्फ्यूजन दूर कर सकते हैं। यहां हमने दो कॉम्पैक्ट SUV और दो हैचबैक कार को लिस्ट में जगह दी है। ऐसे में आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर किसी एक को सेलेक्ट कर सकते हैं। 

Hyundai Venue 

सबसे पहले आपको इस कॉम्पैक्ट SUV के बारे में बताएं तो ये कार 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.88 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में आती है। ये SUV टोटल 18 वेरिएंट में आती है। इसमें दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। साथ ही इसमें मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल और ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) वाले तीन ट्रांसमिशन ऑप्शन भी मिलते हैं। इसके बाकी स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 195mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 350 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसकी माइलेज 17.52 kmpl से लेकर 23.4 kmpl तक है। 

Kawasaki की इस बाइक का एनिवर्सरी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, बिकेंगे केवल 20 यूनिट

Tata Altroz

ये एक 5 सीटर हैचबैक है। भारतीय बाजार में इसकी बिक्री 5.99 लाख रुपये से लेकर 9.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में की जाती है। ये कार कुल 20 वेरिएंट में आती है। इसमें एक डीजल और एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है। इंजन के साथ केवल मैनुअल का ही ऑप्शन दिया गया है। इस कार का में 165mm का ग्राउंड क्लीयरेंस और 345 लीटर का बूटस्पेस भी मिलता है। इसकी माइलेज 19.05 kmpl से लेकर 25.11 kmpl तक है। 

Hyundai i20

ये एक 5 सीटर हैचबैक है। ये कार 6.98 लाख रुपये से लेकर 11.47 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की कीमत में आती है। इसके टोटल 24 वेरिएंट आते हैं। ये कार 2 पेट्रोल और एक डीजल ऑप्शन के साथ आती है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ  मैनुअल, ऑटोमैटिक (CVT), क्लचलेस मैनुअल और ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) का ऑप्शन मिलता है। इसकी ग्राउंड क्लीयरेंस 170mm है और इसमें 311 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। इसकी माइलेज 19.65 kmpl से लेकर 25.2 kmpl तक है। 

पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG किट लगवाने को जल्द मिल सकती है मंजूरी

Kia Sonet

ये एक 5 सीटर कॉम्पैक्ट SUV है। ये बाजार में 6.95 लाख रुपये लेकर 13.68 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में आती है। ये कुल 27 वेरिएंट में आती है। इसमें 2 पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिलता है। ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ मैनुअल, क्लचलेस मैनुअल, ऑटोमैटिक (डुअल क्लच) और ऑटोमैटिक (टॉर्क कन्वर्टर) ऑप्शन आता है। इसमें 392 लीटर का बूटस्पेस मिलता है। इसकी माइलेज 18.2 kmpl से लेकर 24.1 kmpl तक है।