लाइव टीवी

Kawasaki की इस बाइक का एनिवर्सरी एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, बिकेंगे केवल 20 यूनिट

Updated Feb 02, 2022 | 18:17 IST

Kawasaki ने भारत में पिछले साल नवंबर में Z650RS मॉडर्न क्लासिक बाइक को भारत में लॉन्च किया था। तब इसे 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने अब भारत में Z650RS 50th एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है।

Loading ...
Photo Credit- Kawasaki
मुख्य बातें
  • टू-व्हीलर कंपनी ने अब भारत में Z650RS 50th एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है
  • नए 50th एनिवर्सरी एडिशन को Kawasaki Z1 की 50वीं सालगिरह के मौके में लाया गया है
  • रेगुलर मॉडल की तुलना में Z650RS में केवल कॉस्मेटिक अपडेट्स ही दिए गए हैं

Kawasaki ने भारत में पिछले साल नवंबर में Z650RS मॉडर्न क्लासिक बाइक को भारत में लॉन्च किया था। तब इसे 6.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया था। जापानी टू-व्हीलर कंपनी ने अब भारत में Z650RS 50th एनिवर्सरी एडिशन को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 6.79 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। ये कीमत रेगुलर Z650RS की तुलना में 7,000 रुपये ज्यादा है, जिसकी कीमत अभी 6.72 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। 

नए 50th एनिवर्सरी एडिशन को Kawasaki Z1 की 50वीं सालगिरह के मौके में लाया गया है जो नई कावासाकी 'Z' रेंज बाइक्स का बेस बन गया है।  Z650RS एनिवर्सरी एडिशन के केवल 20  यूनिट्स ही भारत में बिकेंगे। इस बाइक की डिलीवरी मार्च के महीने से शुरू की जाएगी। 

पेट्रोल से मिलेगा छुटकारा! इन कारों में CNG किट लगवाने को जल्द मिल सकती है मंजूरी

इस नए एडिशन के लिए भारत में टीजर पिछले महीने जारी किया गया था। रेगुलर मॉडल की तुलना में Z650RS में केवल कॉस्मेटिक अपडेट्स ही दिए गए हैं। इसमें ग्लॉस ब्लैक फ्रेम फिनिशिंग के साथ नया कैंडी डायमंड ब्राउन कलर दिया गया है। 

Z650RS 50th-anniversary edition में गोल्ड कलर के साथ स्पोक-स्टाइल कास्ट व्हील्स भी दिए गए हैं। यहां फ्यूल टैंक में 'Z 50th' लोगो भी मौजूद है। यहां रेट्रो स्टाइल वाला रियर ग्रैब हैंडल भी है। रेगुलर मॉडल की ही तरह Z650RS में सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल क्लस्टर भी मौजूद है। 

चांद और मंगल पर चलने के लिए तैयार हो रही है Toyota की नई 'कार', नाम है- Lunar Cruiser

इस बाइक में 649cc पैरेलल ट्विन सिलिंडर इंजन दिया गया है जो 8,000 rpm पर 67 bhp का पावर और 6,700 rpm पर 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ सिक्स-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।