लाइव टीवी

Tata Punch की टेंशन बढ़ाने आ रही फंकी लुक वाली ये शानदार कार, 20 जुलाई को होगी लॉन्च

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 01, 2022 | 10:32 IST

Citroen भारतीय मार्केट में 20 जुलाई 2022 को बिल्कुल नई C3 प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने वाली है जो मिनी SUV भी कही जा सकती है. इस कार की कीमत TATA Punch से मुकाबले को देखते हुए बहुत आकर्षक रखी जा सकती है.

Loading ...
कंपनी ने कहा है कि नई कार का करीब 95 फीसदी उत्पादन घरेलू रखा गया है (Image Credit: Citroen China)
मुख्य बातें
  • 20 जुलाई को भारत में लॉन्च होगी Citroen C3
  • शानदार लुक के साथ काफी कम होगी कीमत
  • भारत में C3 का सीधा मुकाबला TATA Punch से

All New Citroen C3 Tata Punch Rival: फ्रांस की कार निर्माता सिट्रॉएन (Citroen) 20 जुलाई 2022 को भारत में अपनी सबसे सस्ती मिनी SUV जैसी दिखने वाली प्रीमियम हैचबैक सिट्रॉएन C3 लॉन्च करने वाली है. C3 दिखने में बहुत स्पोर्टी है और इसके साथ जोरदार ग्राउंड क्लियरेंस दिया गया है जिससे ये किसी मिनी SUV जैसी ही दिखती है. कंपनी ने कहा है कि नई कार का करीब 95 फीसदी उत्पादन घरेलू रखा गया है, ऐसे में इसकी कीमत काफी कम होने का अनुमान लगाया जा रहा है और अब इसकी सीधी टक्कर टाटा पंच और ह्यून्दे वेन्यू, रेनॉ काइगर और निसान मैग्नाइट से होने वाली है.

बेहद किफायती होगी नई कार

सिट्रॉएन की नई हैचबैक का मुकाबला सेगमेंट से हटके मारुति सुजुकी इग्निस जैसी कारों से भी होगा. कयास लगाए जा रहे हैं कि सिट्रॉएन C3 की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होकर 8-9 लाख रुपये तक जाएगी. इसके मुकाबले में सबसे दमदार खिलाड़ी टाटा पंच 18 वेरिएंट्स और 4 काजीरंगा एडिशन में बिक रही है जिसकी शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 5.83 लाख है जो टॉप मॉडल के लिए 9.49 लाख रुपये तक जाती है. C3 के अलावा सिट्रॉएन जल्द ही भारत में नई SUV, एमपीवी और इलेक्ट्रिक कार भी लाने वाली है.

ये भी पढ़ें : बजट में फिट होने वाली इलेक्ट्रिक कार ला रही MG, क्यूट लुक के साथ पैसा वसूल फीचर्स मिलेंगे

फीचर्स देख खरीदने का करेगा मन

सिट्रॉएन C3 दो वेरिएंट्स - लिव और फील में उपलब्ध होगी जिसके एंट्री लेवल वेरिएंट्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, अगली पावर विंडो, डुअल एयरबैग्स मिलेंगे. जो यहां एलईडी डीआरएल, ब्लैक क्लैडिंग, रियर पावर विंडो, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, यूएसबी चार्जर जैसे कई बेसिक फीचर्स नहीं मिलेंगे. टॉप मॉडल को 10.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, 4 स्पीकर ऑडियो सिस्टम, स्टीयरिंग पर कंट्रोल्स, रिमोट लॉकिंग जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं.

ये भी पढ़ें : 2022 Maruti Brezza को लॉन्च से पहले मिली छप्पर फाड़ बुकिंग, जानें अभी बुक करने पर कब मिलेगी

कितने दमदार हैं कार के इंजन

सिट्रॉएन C3 के लिव और फील वेरिएंट्स को 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिला है, वहीं फील वेरिएंट के साथ कंपनी ने 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन उपलब्ध कराया है. शुरुआती दौर में इस कार को सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स ही दिया जाने वाला है, वहीं कंपनी ने पुष्टि की है कि लॉन्च के कुछ समय बाद इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट भी पेश किया जाएगा. ये नई प्रीमियम हैचबैक 4 मोनोटोन यानी एक रंग में और 6 डुअल टोन कलर विकल्पों में पेश की जाएगी. इसके अलावा कंपनी C3 के साथ 3 कस्टमाइजेशन पैकेज - वाइब, एलिगेंस और एनर्जी भी देगी.