लाइव टीवी

64 हजार में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं

Updated Feb 11, 2022 | 19:14 IST

होमग्रोन EV मेकर Crayon मोटर्स ने भारत में अपने नए Snow+ लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। इसे फियरी रेड, सनसाइन येलो, क्लासिक ग्रे और सुपर वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Loading ...
Photo Credit- Crayon Motors
मुख्य बातें
  • इसकी कीमत 64,000 रुपये रखी गई है
  • इसकी टॉप 25kmph है
  • ग्राहकों को 1 किलोमीटर चलने की लागत केवल 14 पैसे तक आएगी

होमग्रोन EV मेकर Crayon मोटर्स ने भारत में अपने नए Snow+ लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत 64,000 रुपये रखी गई है। इसे फियरी रेड, सनसाइन येलो, क्लासिक ग्रे और सुपर वाइट कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। कंपनी ग्राहकों को इस स्कूटर के साथ 2 साल की वारंटी भी देगी। 

कंपनी ने कहा कि Snow+ लो-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर ग्राहकों को कम कीमत में कंफर्ट ऑफर करेगा। ग्राहकों को 1 किलोमीटर चलने की लागत केवल 14 पैसे तक आएगी। 

2022 Maruti Suzuki Baleno का नया टीजर जारी, ये जानकारी आई सामने

कंपनी ने जानकारी दी है कि इस स्कूटर में 10-इंच ट्यूबलेस टायर्स, दोनों एंड्स पर डिस्क ब्रेक्स और 155mm का ग्राउंड क्लीयरेंस दिया गया है। साथ ही ये स्कूटर डिजिटल स्पीडोमीटर, सेंट्रल लॉकिंग, USB चार्जिंग, एंटी-थेफ्ट, नेविगेशन फैसिलिटी और 150Kg तक की लोडिंग कैपेसिटी दी गई है। 

Crayon Snow+ low-speed electric scooter में पावर के लिए 250-Watt BLDC मोटर दिया गया है। हालांकि, कंपनी ने पावर आउटपुट की जानकारी नहीं दी है। इसकी टॉप 25kmph है। ऐसे में इसे बिना ड्राइविंग लाइसेंस और बिना रजिस्ट्रेशन के भी चलाया जा सकता है।

नए फीचर के साथ लॉन्च हुई Mahindra Bolero, अब इतनी हो गई कीमत

कंपनी ने फाइनेंस सुविधा देने के लिए Bajaj Finserv, Manappuram Finance, IDFC First, Kotak Mahindra Bank, Zest Money, ShopSe और Paytail जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी भी की है। ये लो-स्पीड इलेस्ट्रिक स्कूटर देशभर के 100 रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध है।