लाइव टीवी

Yamaha भारत में अपने इन दो स्कूटर्स पर दे रहा है भारी कैशबैक, जानें डिटेल

Updated Feb 12, 2022 | 19:45 IST

अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यामाहा मोटर इंडिया ने अपने हाइब्रिड स्कूटर्स पर स्पेशल कैशबैक ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी के पास भारत में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid और Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid नाम वाले दो स्कूटर्स हैं।

Loading ...
Photo Credit- Yamaha India
मुख्य बातें
  • यामाहा मोटर इंडिया ने अपने हाइब्रिड स्कूटर्स पर स्पेशल कैशबैक ऑफर्स की घोषणा की है
  • कंपनी के पास भारत में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid और Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid नाम वाले दो स्कूटर्स हैं
  • कंपनी Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR 125 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है

अगर आप एक नया स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए सही समय हो सकता है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि यामाहा मोटर इंडिया ने अपने हाइब्रिड स्कूटर्स पर स्पेशल कैशबैक ऑफर्स की घोषणा की है। कंपनी के पास भारत में Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid और Yamaha RayZR 125 Fi Hybrid नाम वाले दो स्कूटर्स हैं। 

कंपनी Yamaha Fascino 125 और Yamaha Ray ZR 125 पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दे रही है। हालांकि, ये कैशबैक ऑफर केवल चुनिंदा जगहों में ही दिया जा रहा है। 

जब 'बिन पैडल' भागने लगी 'देसी साइकिल', इस खास डिवाइस का कमाल, Anand Mahindra भी हुए मुरीद

असम, पूर्वोत्तर और पश्चिम बंगाल: यहां Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid पर 2,500 रुपये तक का कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। 

महाराष्ट्र: यहां Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid और Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid पर 2,500  रुपये तक कैशबैक ऑफर दिया जा रहा है। 

तमिलनाडु: यहां Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid और Yamaha Ray ZR 125 Fi Hybrid पर 5,000 रुपये तक का कैशबैक दिया जा रहा है। 

64 हजार में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की भी जरूरत नहीं

यानी यामाहा के हाइब्रिड स्कूटर्स पर स्पेशल कैशबैक ऑफर्स का फायदा ग्राहक असम, पूर्वोत्तर, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और  तमिलनाडु में उठा सकते हैं। इन ऑफर्स का फायदा उठाने के लिए ग्राहकों के पास 28 फरवरी तक का समय है। अपने शहर इस तरह के ऑफर्स और ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानने के लिए आपको अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप से संपर्क करना होगा।