लाइव टीवी

सस्ती Hyundai कार खरीदने का गोल्डन चांस इसी महीने, कंपनी दे रही जोरदार डिस्काउंट

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 12, 2022 | 15:17 IST

ह्यून्दे इंडिया ने जुलाई में अपनी लगभग सभी कारों पर 50,000 रुपये तक के जोरदार डिस्काउंट मुहैया कराए हैं. जिनपर डिस्काउंट मिला है उनमें सेंट्रो, ग्रैंड i10 निओस, i20, ऑरा, एक्सेंट और कोना इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं.

Loading ...
कंपनी ने अपनी कारों पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मान्य हैं (Photo Credit: Hyundai India)
मुख्य बातें
  • सस्ती ह्यून्दे कार खरीदने का गोल्डन चांस
  • जुलाई में कारों पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट
  • सेंट्रो से कोना ईवी तक सब कारें हैं शामिल

Hyundai Car Offers In July 2022: भारतीय ऑटो जगत की सभी मुख्य कंपनियों द्वारा जुलाई में अपनी कारों पर दमदार छूट के बाद अब ह्यून्दे इंडिया भी इस फेहरिस्त में शामिल हो गई है. कंपनी ने अपनी कारों पर 50,000 रुपये तक डिस्काउंट दिए हैं जो 1 जुलाई से 31 जुलाई तक मान्य हैं. जिनपर डिस्काउंट मिला है उनमें सेंट्रो, ग्रैंड i10 निओस, i20, ऑरा, एक्सेंट और कोना इलेक्ट्रिक SUV शामिल हैं. कंपनी ने कुछ CNG मॉडल्स पर भी जुलाई में डिस्काउंट दिया है. हालांकि इस महीने वेन्यू, क्रेटा या एल्कजार पर ह्यून्दे ने कोई ऑफर नहीं दिया है. 

किस कार पर मिला कितना डिस्काउंट 

ह्यून्दे की मानें तो सबसे ज्यादा 50,000 रुपये तक डिस्काउंट कोना इलेक्ट्रिक SUV और एक्सेंट प्राइम मॉडल्स पर दिया जा रहा है. ह्यून्दे सेंट्रो पर 28,000 रुपये और ग्रैंड i10 निओस पर 48,000 रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. कंपनी ने ग्रैंड i10 निओस CNG पर अधिकतम 23,000 रुपये तक लाभ दिया है. सेंट्रो के एरा वेरिएंट्स पर 23,000 रुपये तक छूट दी गई है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट शामिल है. 

ये भी पढ़ें : Mahindra की इन कारों पर जुलाई में मिल रहे छप्पर फाड़ ऑफर्स, गंवा दिया ये मौका तो होगा अफसोस

CNG वेरिएंट्स पर भी डिस्काउंट 

सेंट्रो CNG पर ह्यून्दे ने कुल 13,000 रुपये तक लाभ दिया है और एरा वेरिएंट की तरह यहां कोई कैश डिस्काउंट नहीं मिला है. सेंट्रो के बाकी सभी वेरिएंट्स पर कंपनी ने कुल 28,000 रुपये तक ऑफर्स दिए हैं जिनमें 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट शामिल है. ह्यून्दे ने ऑरा पर कुल 23,000 रुपये तक लाभ दिया है, वहीं ऑरा CNG वेरिएंट पर कोई कैश डिस्काउंट नहीं दिया है. i20 के मैग्ना और स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर कुल 20,000 रुपये का लाभ मिला है.