- बजाज ने बढ़ाई डॉमिनार रेंज की कीमत
- 3,152 रुपये महंगी हुई बजाज डॉमिनार 400
- डॉमिनार 250 की कीमत 6,400 रुपये बढ़ी
Baja Dominar 400 And Dominar 250 Price Hike: बजाज ऑटो ने भारतीय मार्केट में डॉमिनार सीरीज की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर दी है. कंपनी ने जहां डॉमिनार 400 के दाम में 3,152 रुपये की बढ़ोतरी की है, वहीं डॉमिनार 250 की कीमत में 6,400 रुपये का इजाफा दर्ज किया गया है. ताजा इजाफे के बाद Dominar 400 की दिल्ली एक्सशोरूम कीमत अब 2,23,538 रुपये हो गई है, वहीं इसके कम दमदार मॉडल Dominar 250 की दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 1,75,002 रुपये तक पहुंच गई है. कंपनी ने जुलाई की शुरुआत से ही बढ़ी हुई कीमतें लागू कर दी हैं.
कितनी दमदार हैं दोनों बाइक्स
बजाज डॉमिनार 250 को कंपनी ने पिछले साल अगस्त में तीन नए रंगों के साथ अपडेट किया था और बहुत मामूली बदलाव कंपनी ने इस बाइक को दिए थे. ये बाइक 248.77 सीसी के सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजल में आती है जो 8500 आरपीएम पर 26.6 बीएचपी ताकत और 6500 आरपीएम पर 23.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दूसरी तरफ बजाज डॉमिनार 400 के साथ दमदार 373.3 सीसी सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन मिला है जो 39.42 बीएचपी ताकत और 35 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है.
ये भी पढ़ें : TVS ने भारत में लॉन्च की बिल्कुल नई Ronin, आपकी आवाज पर काम करेगी बाइक
जोड़ सकते हैं नेविगेशन डिवाइस
बजाज ऑटो ने डॉमिनार 400 के साथ अच्छी तरह सजाया गया नेविगेशन स्टे दिया है जिसकी मदद से बाइक के साथ नेविगेशन डिवाइस जोड़ी जा सकती है. ये स्टे कास्ट एल्युमीनियम का बना है और रोड के नजारे में अवरोध उत्पन्न किए बिना नेविगेशन सर्विस देता है. बाइके साथ यूएसबी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है जिसकी मदद से राइडर्स चलते-वलेते भी अपना स्मार्टफोन चार्ज कर सकते हैं. डॉमिनार 400 और डॉमिनार 250 लंबी दूरी तय करने के हिसाब से अलग-अलग ग्राहकों पर केंद्रित हैं.