लाइव टीवी

मारुति की एस-क्रॉस के पेट्रोल वर्जन की बुकिंग शुरू, अगले महीने होगी लॉन्च

Updated Jul 24, 2020 | 15:31 IST

मारुति सुजुकी इंडिया ने अपने S-Cross मॉडल के पेट्रोल वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टैक्नोलॉजी लगी होगी।

Loading ...
मारुति की एस-क्रॉस के पेट्रोल वर्जन की हो रही है बुकिंग
मुख्य बातें
  • मारुति की एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल वर्जन की बुकिंग शुरू हो गई है
  • कंपनी इस मॉडल को अगले महीने पेश करने जा रही है
  • कंपनी एस-क्रॉस की बिक्री अपने नेक्सा नेटवर्क के जरिए करती है

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने अपने एस-क्रॉस मॉडल के पेट्रोल वर्जन के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी इस मॉडल को अगले महीने पेश करने जा रही है। मारुति ने शुक्रवार को बयान में कहा कि यह मॉडल 1.5 लीटर के बीएस-6 पेट्रोल पावरट्रेन इंजन के साथ उपलब्ध होगा। इसमें स्मार्ट हाइब्रिड टैक्नोलॉजी लगी होगी।

कंपनी एस-क्रॉस की बिक्री अपने नेक्सा नेटवर्क के जरिये करती है। पहले यह मॉडल सिर्फ डीजल इंजन विकल्प में आता था। जिस समय यह मॉडल पेश किया गया था, इसमें फिएट का 1.6 लीटर का इंजन लगा था। बाद में इसमें 1.3 लीटर के पावरट्रेन इंजन का इस्तेमाल होने लगा।

एमएसआई के कार्यकारी निदेशक (बिक्री एवं विपणन) शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि नेक्सा के पोर्टफोलियो में एस-क्रॉस का विशेष स्थान है। यह नेक्सा का प्रमुख उत्पाद है। अब तक इसके ग्राहकों की संख्या 1.25 लाख है।