लाइव टीवी

Tata Motors ने लॉन्च की नई Nexon EV Prime, नए के साथ मौजूदा ग्राहकों को भी मिलेंगे फीचर्स

अंशुमन साकल्ले | Senior Special Correspondent
Updated Jul 12, 2022 | 19:46 IST

टाटा मोटर्स ने Nexon EV Prime भारत में लॉन्च कर दी है जो कई सारे नए फीचर्स के साथ मार्केट में लाई गई है. कंपनी इस इलेक्ट्रिक SUV के नए और मौजूदा सभी ग्राहकों को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ये नए फीचर्स मुहैया कराएगी.

Loading ...
सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नए और मौजूदा EV ग्राहकों को नए और इंटेलिजेंट फीचर्स दिए जाने वाले हैं (Image Source: Tata Motors)
मुख्य बातें
  • टाटा नैक्सॉन EV प्राइम भारत में लॉन्च
  • कई हाइटेक फीचर्स के साथ आई EV
  • नए और मौजूदा ग्राहकों को मिलेंगे फीचर्स

Tata Nexon EV Prime: टाटा मोटर्स ने भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार नैक्सॉन EV की कीमत बढ़ा दी है ये जानकारी हमने हाल में आपको दी थी. लेकिन यहां सिर्फ की ही नहीं बढ़ी है, बल्कि कई सारे फीचर्स भी इसके एवज में मिले हैं. Tata Motors ने Nexon EV Prime वेरिएंट भारत में लॉन्च कर दिया है जिसके साथ सभी स्टैंडर्ड फीचर्स के अलावा मल्टी मोड रीजेन, क्रूज कंट्रोल, आई-टीपीएमएस और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए हैं. प्राइम के अंतर्गत सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए नए और मौजूदा EV ग्राहकों को नए और इंटेलिजेंट फीचर्स दिए जाने वाले हैं. 

फीचर्स के साथ कीमत भी बढ़ी 

बढ़े हुए सभी फीचर्स के एवज में कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक SUV के दाम में 60,000 रुपये तक इजाफा किया है जिसके बाद नैक्सॉन EV की एक्सशोरूम कीमत अब कम से कम 14.99 लाख रुपये होगी. टाटा ने इसी साल नैक्सॉन EV का नया मॉडल लॉन्च किया है जिसका नाम नैक्सॉन EV मैक्स है और अब इसके टॉप मॉडल की एक्सशोरूम कीमत 19.84 लाख रुपये तक पहुंच गई है. इसके अलावा हाल में टाटा मोटर्स ने सभी पैसेंजर वाहनों की कीमत 0.55 प्रतिशत बढ़ा दी है. 

किस मॉडल की कीमत कितनी बढ़ी 

ताजा इजाफे के बाद टाटा नैक्सॉन EV के बेस मॉडल एक्सएम वेरिएंट की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये हो गई है जो 45,000 रुपये की बढ़ोतरी बताती है. नैक्सॉन EV डार्क एक्सजैड प्लस वेरिएंट की एक्सशोरूम कीमत अब 20,000 रुपये बढ़कर 16.49 लाख रुपये हो चुकी है, वहीं टॉप मॉडल डार्क एक्सजैड प्लस ल्यूक्स की कीमत 35,000 रुपये बढ़कर 17.50 लाख एक्सशोरूम हो गई है. नैक्सॉन EV मैक्स के दाम 60,000 रुपये बढ़े हैं जिससे नई इलेक्ट्रिक SUV की एक्सशोरूम कीमत अब 18.34 लाख से 19.84 लाख रुपये के बीच हो गई है. 

ये भी पढ़ें : टाटा नैक्सॉन EV का दबदबा खत्म करने महिंद्रा ला रही नई इलेक्ट्रिक SUV, जानें अनुमानित कीमत

नैक्सॉन EV मैक्स देती है लंबी रेंज 

मई 2022 में लॉन्च हुई नैक्सॉन EV मैक्स के साथ 40.5 किलोवाट बैटरी पैक दिया गया है जो स्टैंडर्ड नैक्सॉन से काफी दमदार है. नैक्सॉन EV की रेंज 312 किमी है, वहीं नैक्सॉन EV मैक्स आपको सिंगल चार्ज में 437 किमी तक रेंज देती है. हालांकि ये दोनों रेंज असल में आपके वाहन चालाने पर निर्भर करती है. स्टैंडर्ड वर्जन के मुकाबले नैक्सॉन EV मैक्स को चार्ज करना भी आसान है और 7 घंटे में ये SUV 7.2 किलोवाट फास्ट चार्जर से चार्ज हो जाती है.