लाइव टीवी

मात्र 2999 रुपए EMI पर खरीद सकते हैं Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 या S1 Pro, ये बैंक दे रहे हैं लोन

Updated Aug 23, 2021 | 13:06 IST

ओला ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर दिया है। आप मात्र इन बैंकों के जरिये मात्र 2,999 रुपए की ईएमआई पर  Ola S1 और  Ola S1 Pro खरीद सकते हैं।

Loading ...
जल्द बाजार में आ रहा है ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर
मुख्य बातें
  • ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
  • फास्ट चार्जर से 40 मिनट में फुल चार्ज हो जाएगा।
  • 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार करने में 3 सेकंड का समय लगता है।

नई दिल्ली: ओला इलेक्ट्रिक ने 15 अगस्त को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया। Ola S1 इलेक्ट्रिक स्कूटर दो प्रकार के हैं। ये S1 और S1 Pro में आएगा। जिनकी कीमत क्रमशः 99,999 रुपए और 1,29,999 रुपए है। कंपनी आधिकारिक तौर पर 8 सितंबर से Ola S1 की बिक्री ओपन करेगी और अक्टूबर में 1,000 शहरों में डिलीवरी शुरू करेगी।

कंपनी 8 सितंबर तक 499 रुपए में बुकिंग स्वीकार करती रहेगी। कंपनी ने ओला इलेक्ट्रिक बाइक के लिए 2,999 रुपए से शुरू होने वाले ईएमआई प्लान के लिए बैंकों और वित्तीय संस्थानों के साथ भी करार किया है। यहां कुछ प्रमुख बैंक हैं जिनके साथ Ola ने S1 और S1 Pro पर लोन के लिए करार किया है। ये बैंक हैं- आईसीआईसीआई, एचडीएफसी, एक्सिस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, कोटक महिंद्रा, टाटा कैपिटल, यस बैंक, जन स्मॉल फाइनेंस, एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक।

ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर की खूबियां

  1. ओला एस1 181 किमी की रेंज के साथ आता है।
  2. इसकी टॉप स्पीड 115 किमी प्रति घंटा है।
  3. फास्ट चार्जर से 40 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज किया जा सकता है। 
  4. स्कूटर के साथ आने वाले पोर्टेबल चार्जर से करीब 6 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। 
  5. इस स्कूटर को घर में भी आसानी से चार्ज किया जा सकता है। 
  6. यह स्कूटर 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार को पार करने में 3 सेकंड से भी कम समय लेता है। 
  7. यह कीलेस लॉक और अनलॉक सिस्टम और एंटी-थेफ्ट अलर्ट सिस्टम और जियो-फेंसिंग जैसी सुरक्षा सुविधाओं के साथ आता है।
  8. स्कूटर रिवर्स मोड, हिल होल्ड फंक्शन, ड्राइविंग मोड और क्रूज़ कंट्रोल जैसी विभिन्न विशेषताओं के साथ आता है।
  9. स्कूटर 10 रंगों में इन-हाउस डेवलपमेंट 8.5 KW मोटर और 3.97 kWh बैटरी पैक के साथ आता है। 
  10. ओला तमिलनाडु में 500 एकड़ में मैन्यूफैक्चरिंग प्लान्ट की स्थापना कर रही है। 

कंपनी शुरुआत में 10 लाख सलाना उत्पादन क्षमता के साथ शुरुआत करेगी और फिर पहले चरण में बाजार की मांग के अनुरूप इसे 20 लाख तक बढ़ाएगी। जब पूरी तरह से पूरा हो जाएगा, तो प्लांट की सालाना क्षमता 1 करोड़ यूनिट की जाएगी। जो दुनिया के कुल दोपहिया उत्पादन का 15 प्रतिशत होगा।