लाइव टीवी

Indian Railway News: भोपाल-जोधपुर एक्‍सप्रेस जून में 12 दिन रहेगी रद्द, 6 ट्रेनें आगे भी रहेंगी निरस्त

Updated Jun 01, 2022 | 19:49 IST

Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। भोपाल से खुलकर जोधपुर जाने और आने वाली ट्रेन अगले 12 दिन तक नहीं चलेगी। चार ट्रेनों को इस माह अलग-अलग तिथियों में बदले मार्ग से भी चलाया जाएगा।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspTwitter
भोपाल-जोधपुर रूट की ट्रेनें रहेंगी रद्द (प्रतीकात्मक तस्वीर)
मुख्य बातें
  • भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 तक नहीं चलेगी
  • ट्रेन नंबर 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 11 से 22 जून तक नहीं चलेगी
  • ट्रेन नंबर 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 12 से 23 जून चलाई जाएगी

Indian Railway News: भोपाल और जोधपुर रूट के यात्रियों को इस महीने परेशानी झेलनी पड़ेगी। इस महीने 12 महीने तक भोपाल-जोधपुर और जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस नहीं चलेगी। 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस और भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 14814 भी 12 जून से 23 जून तक नहीं चलेगी। इतना ही नहीं इस महीने अलग-अलग तिथि में चार ट्रेनों को परिवर्तित रूट पर चलाया जाना है। 

दरअसल, ट्रेनों को रद्द और परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय पटरी जोड़ने एवं ट्रैक से जुड़े कई कार्यों को पूरा करने के लिए लिया गया है। उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के बीच चलेंगे। 

ये ट्रेनें परिवर्तित रूट से चलेंगी

जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस 20814 11 और 18 जून को बदले मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी। पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20813 बदले हुए मार्ग से जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर 15 और 22 जून को चलेगी। तिरिचुरापल्ली-भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20482 बदले मार्ग से 18 जून को फुलेरा-अजमेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी। कोठी-तिरिचुरापल्ली एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 20481 बदले हुए मार्ग में 22 जून को मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर चलाई जाएगी।  

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

बिलासपुर-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से 6, 7, 13, 14, 20, 21 जून को नहीं चलेगी। भगत की कोठी-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस भगत की कोठी स्टेशन से 2, 4, 16, 18, 23, 25 जून को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर से 9, 11, 16, 18 और 23 जून को नहीं चलेगी। ट्रेन नंबर 20846 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस बीकानेर स्टेशन से 5, 7, 12,14, 19, 21, 26 जून को रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस 22 जून तक एवं ट्रेन नंबर 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 जून तक निरस्त रहेगी। ट्रेन नंबर 18235 और ट्रेन नंबर 18236 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 24 जून तक दोनों दिशाओं में रद्द रहेगी। 
 

Bhopal News in Hindi (भोपाल समाचार), Times now के हिंदी न्यूज़ वेबसाइट -Times Now Navbharatपर। साथ ही और भी Hindi News (हिंदी समाचार) से अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें।