- विशेष ट्रेनों के 4 फेरे जाने व 3 वापिस आने के होंगे
- पहली स्पेशन ट्रेन आगामी 9 सितंबर को रानी कमलापति से गया स्टेशन के लिए रवाना होगी
- इन विशेष ट्रेनों में कुल 17 कोच होंगे
Bhopal Railway Update: राजधानी भोपाल के लोगों के लिए ये अच्छी खबर है। इस बार कनागत यानी श्राद्ध पक्ष व पितृपक्ष के मौके पर रेलवे की ओर से भोपाल से गया के मध्य 7 विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी। जिसके चलते राजधानी के लोगों को श्राद्धपक्ष के 16 दिनों में अपने पितृपक्ष का तर्पण व पिंडदान करने के लिए बिहार के गया जाने में आसानी होगी। पहली स्पेशन ट्रेन आगामी 9 सितंबर को राजधानी के रानी कमलापति से गया स्टेशन के लिए रवाना होगी।
आपको बता दें कि, विशेष ट्रेनों के 4 फेरे जाने व 3 वापस आने के होंगे। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रेल विभाग ने श्राद्ध के दिनों में अपने पितृपक्ष के लिए पिंडदान व तर्पण करने गया जाने वाले पैसेंजर्स की सुविधा के लिए विशेष रेलगाड़ियां चलाने का निर्णय लिया है। जिसमें ट्रेन संख्या - 01659 रानी कमलापति से गया के बीच चार व ट्रेन संख्या - 01660 गया रेलवे स्टेशन से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच 3 फेरे लगाएगी।
ये हैं विशेष ट्रेनें चलने की तिथियां
रेलवे विभाग के मुताबिक, शहर के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से गया के लिए विशेष ट्रेन संख्या 01659- 9, 14, 19 और 24 सितंबर को दोपहर 1 बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी। इसके बाद ट्रेन दोपहर 2:15 बजे विदिशा, दोपहर 2:40 बजे गंजबासौदा व दोपहर 3:50 बजे बीना होते हुए अगले दिन सुबह 8:30 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी। वहीं गया रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या- 01660- 12, 17 और 22 सितंबर को दोपहर सवा दो बजे बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 10:25 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी। इस बीच आते व जाते समय ये स्पेशल ट्रेनों का ठहराव प्रदेश के विदिशा, गंजबासौदा, बीना, सागर, दमोह, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, सासाराम, डेहरी-ऑन-सोन व अनुग्रह नारायण रोड़ आदि स्टेशनों पर होगा। वहीं इन विशेष ट्रेनों में कोच की स्थिति की अगर बात करें तो 2 एसी द्वितीय श्रेणी, 1 एसी तृतीय श्रेणी, 8 स्लीपर श्रेणी, 4 जनरल, 1 जनरेटर कार एवं एक एसएलआरडी सहित कुल 17 कोच होंगे।