पन्ना : किसी की किस्मत कब, कहां, कैसे बदल जाए कुछ भी नहीं कहा जा सकता। मध्य प्रदेश के पन्ना से भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एक मजदूर की किस्मत रातों-रात मिले एक हीरे से बदल गई। किसी भी ऐसे इंसान के लिए यह किसी सपने से कम नहीं होता, जो अपनी आजीविका के लिए हाड़तोड़ मेहनत करता है। मध्य प्रदेश के इस मजदूर के साथ भी ऐसा ही हुआ, जब सहसा उसे यकीन ही नहीं हुआ कि उसने क्या हासिल कर लिया है।
यह मामला मध्य प्रदेश के पन्ना जिले का है, जहां आदिवासी समुदाय से जुड़ा एक श्रमिक अपने परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन-रात एक कर मजदूरी कर रहा था। उसका नाम मुलायम सिंह बताया जा रहा है। उसे कृष्णा कल्याणपुर इलाके में उथली खदानों में लगभग 13.54 कैरेट का हीरा मिला। बाजार में इसकी कीमत लगभग 60 लाख रुपये बताई जा रही है, जिसने रातों-रात मजदूर की किस्मत पलट दी।
'...तो 1 करोड़ रुपये हो जाएगी कीमत'
हीरा निरीक्षक अनुपम सिंह ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मुलायम सिंह के अतिरिक्त अन्य मजदूरों को भी अलग-अलग वजन के 6 हीरे मिले हैं। इनमें से दो हीरों का वजन छह और चार कैरेट का है, जबकि अन्य का वजन 43, 37 और 74 सेंट है। इनकी कुल कीमत 1 करोड़ रुपये से अधिक हो सकती है। इसकी वास्तविक कीमत का खुलासा नीलामी से ही पता चल सकेगा।
वहीं, आदिवासी मजदूर मुलायम सिंह ने लगभग 13 कैरेट का हीरा मिलने पर खुशी जताई है। मुलायम सिंह ने इससे मिलने वाले पैसे को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करने का मन बनाया है। यह पूछे जाने पर कि आखिर वह उन रुपये का क्या करेंगे, जो हीरे की नीलामी से उन्हें हासिल होंगे, मुलायम सिंह ने कहा, 'मैं हीरे की नीलामी से मिलने वाले रुपये को अपने बच्चों की शिक्षा पर खर्च करूंगा।'