मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सरकारी कामकाज में आसानी के लिए नया विमान खरीदा है इसकी कीमत करीब 60 करोड़ रुपए बताई जा रही है और ये विमान 7 सीटर है, इसका नाम क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी (Craft King Air B-200GT) है, ये एयरक्राफ्ट मंगलवार की शाम भोपाल स्थित स्टेट हैंगर में पहुंच गया है। जल्द ही इसे सरकारी बेड़े में शामिल कर लिया जाएगा बताते हैं कि यह विमान तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है।
बतातें हैं कि मध्य सरकार ने हाल ही में अपना पुराना विमान एयर किंग-200 गुजरात की कंपनी को 8 करोड़ में बेचा है उस विमान को अमेरिकी कंपनी से 2002 में खरीदा गया था। अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस विमान की गति 575 किमी प्रति घंटा है। डीजीसीए ने सरकार को नया विमान बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी लाने की अनुमति दी थी।
मध्य प्रदेश सरकार ने अपने दो पायलट और दो मैकेनिक्स को अमेरिका की विमान निर्माता कंपनी के पास ट्रेनिंग के लिए भेजा था।यह प्लेन बेहद खास है यह दुनियाभर के तमाम बड़े लोगों की पसंद में इसे शुमार किया जाता है।
एक नजर Craft King Air B-200GT एयरक्राफ्ट की खास सुविधाओं पर-
- ये एयरक्राफ्ट वर्ल्ड के सबसे ज्यादा प्रचलित एयरक्राफ्ट में शामिल है
- ये एयरक्राफ्ट 7 सीटर हैं और 2 सीटें फोल्डिंग भी हैं
- इसकी सीटों को बहुत ही तैयार व सुसज्जित किया गया है जिनहें आसानी से झुकाया और गिराया जा सकता है
- मीडियम रेंज होने के कारण किसी भी जगह आसानी से उतर सकने की इसकी खासियत है
- Craft King Air B-200GT का इंटीरियर बेहद अच्छा है
- डबल इंजन एयरक्राफ्ट लगातार ढाई घंटे से ज्यादा समय तक उड़ान भर सकता है
- यह इस रेंज के अन्य विमानों की तुलना में ज्यादा खूबसूरत दिखता है
- एक साथ 4 लोग बैठ कर इसमें मीटिंग भी कर सकते हैं
- Craft King Air B-200GT में ऑटोमेटिक फ्लाइट गाइडेंस सिस्टम है