लाइव टीवी

Ganpati Special Trains:गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान चलेंगी 72 'गणपति स्पेशल ट्रेनें', जानें पूरी List

Updated Jul 06, 2021 | 16:41 IST

Ganpati special trains News: इस साल गणेश चतुर्थी उत्सव के दौरान यात्रियों के परिवहन और अतिरिक्‍त भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मध्‍य रेलवे  72 'गणपति स्पेशल ट्रेनें' चलाने जा रहा है, जानें उनकी डिटेल्स..

Loading ...
इन ट्रेनों से यात्रियों को काफी सहूलियत होगी
मुख्य बातें
  • मध्‍य रेलवे 72 'गणपति स्पेशल ट्रेनें' चलाने जा रहा है
  • इन ट्रेनों में एक एसी-2 टियर, 4 एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 सेकेंड क्लास सिटिंग होंगे
  • इस साल गणेश चतुर्थी पर्व 10 सितंबर से शुरू हो रहा है

नई दिल्ली:  मध्‍य रेलवे गणपति उत्सव 2021 (Ganesh Chaturthi festival 2021) के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT)72 विशेष ट्रेनें चलाने जा रहा है, इन सभी विशेष ट्रेनों में एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6 सेकेंड क्लास सिटिंग कंपोजिशन होगा।

इस साल 10 दिनों तक चलने वाला गणेश चतुर्थी पर्व 10 सितंबर से शुरू हो रहा है।

देखें इन ट्रेनों की पूरी लिस्ट (Check the list of trains here):-

01227 स्पेशल 5 सितंबर 2021 से 22 सितंबर 2021 तक छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से प्रतिदिन 00.20 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 14.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी।

01228 विशेष गाड़ी 5 सितंबर 2021 से 22 सितंबर 2021 तक प्रतिदिन 14.40 बजे सावंतवाड़ी रोड से प्रस्थान कर अगले दिन 04.35 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी, हॉल्ट दादर, ठाणे, पनवेल, रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सवरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदल में होंगे।

सीएसएमटी-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक विशेष 10 ऐसी ट्रिप करेगी

01229 द्वि-साप्ताहिक विशेष (bi-weekly special) 6 सितंबर, 2021 से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस से 13.10 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 22.35 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।

01230 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल (bi-weekly special) 9 सितंबर, 2021 से 23 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक रविवार और गुरुवार को 23.30 बजे रत्नागिरी से रवाना होगी और अगले दिन 08.20 बजे छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस पहुंचेगी,  दादर, ठाणे (केवल 01229 के लिए), पनवेल, रोहा, मनगाँव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड, और संगमेश्वर रोड, पनवेल-सावंतवाड़ी रोड त्रि-साप्ताहिक विशेष 16 ऐसी यात्राएं करेंगे।

01231 त्रि-साप्ताहिक विशेष ट्रेन 7 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 08.00 बजे पनवेल से रवाना होगी और उसी दिन 20.00 बजे सावंतवाड़ी रोड पहुंचेगी.

01232 त्रि-साप्ताहिक स्पेशल 7 सितंबर, 2021 से 22 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक मंगलवार, बुधवार और शनिवार को 20.45 बजे सावंतवाड़ी रोड से रवाना होगी और अगले दिन 07.10 बजे पनवेल पहुंचेगी. हॉल्ट रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, अदावली, विलावड़े, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, नंदगांव रोड, सिंधुदुर्ग और कुदल में होंगे।

पनवेल-रत्नागिरी द्वि-साप्ताहिक (Bi-weekly Special) स्पेशल 10 फेरे चलाएगी

01233 द्वि-साप्ताहिक विशेष (bi-weekly special) पनवेल से प्रत्येक गुरुवार और रविवार को 9 सितंबर, 2021 से 23 सितंबर, 2021 तक 08.00 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 15.40 बजे रत्नागिरी पहुंचेगी।

01234 द्वि-साप्ताहिक विशेष 6 सितंबर, 2021 से 20 सितंबर, 2021 तक प्रत्येक सोमवार और शुक्रवार को रत्नागिरी से 23.30 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 06.00 बजे पनवेल पहुंचेगी। रोहा, मानगांव, वीर, खेड़, चिलपुन, सावरदा, अरावली रोड और संगमेश्वर रोड पर हॉल्ट होंगे।

Composition of all these specials: एक एसी-2 टियर, चार एसी-3 टियर, 11 स्लीपर क्लास, 6-सेकंड क्लास सीटिंग।

Reservation: विशेष शुल्क पर इन विशेष ट्रेनों के लिए बुकिंग सभी पीआरएस केंद्रों और वेबसाइट www.irctc.co.in पर 08.7.2021 से शुरू होगी।  यह ध्यान देने योग्य है कि केवल कन्फर्म टिकट वाले यात्रियों को ही बोर्डिंग, यात्रा और गंतव्य पर सभी मानदंडों, COVID19 से संबंधित एसओपी का पालन करते हुए इन विशेष ट्रेनों में चढ़ने की अनुमति होगी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।