भारतीय रेलवे ने अभी मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में विस्टाडोम कोच सेवा (Vista Dome Coach) शुरू की है, जिसमें कई आलीशान सुविधाएं शामिल हैं, जिससे अब यात्री सफर के साथ-साथ अच्छे से प्रकृति के नजारे भी ले सकेंगे। मुंबई-पुणे डेक्कन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ने शनिवार को एलएचबी रेक और विस्टाडोम कोच के साथ अपनी पहली यात्रा शुरू की।
ये कोच अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए जाने जाते हैं, पहाड़ों पर चलने वाली ट्रेनों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विस्टाडोम कोच लगाए गए हैं। इनमें कालका-शिमला रेलमार्ग शामिल है। कालका-शिमला के बाद अब भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई-पुणे मुंबई रेल रूट पर भी विस्टाडोम कोच चलाया गया है।
कोच की छत और खिड़कियों में शीशे लगे होने के कारण इसमें बैठे यात्री यात्रा के दौर बाहर का खूबसूरत नजारा भी देख सकते हैं। यह ट्रेन गुजरात के केवड़िया स्थित विश्व की सबसे ऊंचे मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue of Unity) तक जाने और वहां से आने के लिए यात्रियों को शानदार लग्जरी सुविधा प्रदान कर रही है।