लाइव टीवी

Exclusive: बजट में बड़ा एलान संभव, LPG सब्सिडी में कटौती के आसार, सिर्फ इन्हें मिलेगा फायदा

Updated Nov 25, 2021 | 13:17 IST

LPG Gas Subsidy: बजट 2022 में LPG सब्सिडी में बड़ी कटौती के आसार हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय ने सब्सिडी प्रस्ताव तैयार किया है।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
LPG सब्सिडी में बड़ी कटौती के आसार
मुख्य बातें
  • सिर्फ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही सब्सिडी की रकम मिल सकती है।
  • LPG सब्सिडी प्रस्ताव इस महीने के अंत तक वित्त मंत्रालय को सौंपा जा सकता है।
  • सरकार जल्द एलपीजी सब्सिडी के बारे में दिशानिर्देश जारी कर सकती है।

LPG Gas Subsidy: बजट (Budget) की तैयारियां शुरू हो गई हैं। पेट्रोलियम मंत्रालय ने LPG सब्सिडी (LPG Subsidy) प्रस्ताव तैयार किया है। सूत्रों के अनुसार, अब जल्द LPG रसोई गैस पर सब्सिडी केवल आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को ही मिलेगी। मंत्रालय ने सिर्फ 6,000 करोड़ रुपये की सब्सिडी की मांग की है। मंत्रालय ने जो डिमांड प्रपोजल तैयार किया है, वो ऐतिहासिक रूप से बेहद कम है। सूत्रों ने बताया कि पिछले बजट में सरकार ने जितनी रकम आवंटित की थी, यह उसके आधे से भी कम है। इस महीने के अंत तक प्रस्ताव वित्त मंत्रालय (Finance Ministry) को औपचारिक रूप से सौंपा जाएगा।

अब सवाल यह है कि इतनी कम रकम में सरकार सब्सिडी कैसे देगी? मालूम हो कि सरकार एक साल से ग्राहकों को एलपीजी सब्सिडी नहीं दे रही है। कुछ इलाकों में, जैसे पहाड़ी इलाकों में ट्रांसपोर्ट सब्सिडी मिल रही है, ना कि एलपीजी सब्सिडी। इसकी कीमत 50 रुपये के करीब है। यानी सरकार इस बात पर तैयार है कि वो अगले वित्त वर्ष में भी ग्राहकों को सब्सिडी नहीं देगी।

जल्द दिशानिर्देश जारी कर सकती है सरकार
सूत्रों के मुताबिक, सरकार जल्द एलपीजी सब्सिडी के बारे में दिशानिर्देश जारी कर सकती है। इन दिशानिर्देशों के अनुसार, अगर कभी एलपीजी के दाम काफी बढ़ते हैं, तो कुछ सब्सिडी की रकम दी जाएगी। लेकिन वो भी सिर्फ आर्थिक तौर पर कमजोर लोगों को। साथ ही तेल विपणन कंपनियां (OMC) को यह कहा जाएगा कि जब तक कीमतें बढ़ी हुई हैं, तब तक वो इसका भार वहन करें और जब कीमतें कम हो जाएंगी तब रिकवरी कर लें। यानी तेल कंपनियां कीमतें कम होने पर घाटे की भरपाई करेंगी।

दोबारा हो सकती है कीमतों में बढ़ोतरी
फिलहाल 14 किलो वाले सिलेंडर पर कंपनियों को करीब 250 रुपये का घाटा हो रहा है क्योंकि कीमतें काफी ज्यादा हैं। सूत्रों के अनुसार, नवंबर के अंत में फिर से कीमतों (LPG Gas Cylinder Price) में बढ़ोतरी हो सकती है। इस बजट में एलपीजी सब्सिडी में ऐतिहासिक कमी का एलान हो सकता है। मालूम हो कि सरकार ने वित्त वर्ष 2022 के लिए 14073 करोड़ रुपये का आवंटन किया था।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।