लाइव टीवी

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में रेल के पुराने कोच को रेस्टोरेंट में बदला, देखें तस्वीरें

Old Railway coach converted into restaurant
Updated Oct 18, 2021 | 22:55 IST

सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में ट्रेन के पुराने डिब्बों को रेस्टोरेंट में बदल दिया। ये रेस्टोरेंट 24/7 खुला रहेगा।

Loading ...
Old Railway coach converted into restaurantOld Railway coach converted into restaurant
रेलवे कोच को रेस्टोरेंट में बदला
मुख्य बातें
  • ट्रेन के पुराने डिब्बों का बेहतरीन इस्तेमाल किया गया है।
  • सेंट्रल रेलवे ने ट्रेन के पुराने कोच को रेस्टोरेंट में बदल दिया है।
  • यह रेस्टोरेंट चौबीसों घंटे सातों दिन खुला रहेगा।

महाराष्ट्र: सेंट्रल रेलवे ने मुंबई में रेल के पुराने कोच को रेस्टोरेंट में बदल दिया है। सेंट्रल रेलवे GM अनिल कुमार लाहोटी ने बताया कि जो कोच रेलवे के लिए उपयोगी नहीं रह गए थे, हमने उन्हें रेस्तरां में बदला है। टेंडर के जरिए हमने कॉन्ट्रैक्ट दिया है। ये रेस्तरां 24/7 खुला रहेगा। (तस्वीर सौजन्य- सेंट्रल रेलवे ट्विटर) 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।