लाइव टीवी

Flipkart 1500 करोड़ रुपए में खरीदेगी आदित्य बिड़ला फैशन में 7.8% हिस्सेदारी

Updated Oct 23, 2020 | 14:02 IST

आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड ने कहा कि फ्लिपकार्ट को 7.8% हिस्सेदारी बेचेगा।

Loading ...
फ्लिपकार्ट

नई दिल्ली : आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल लिमिटेड (एबीएफआरएल) ने शुक्रवार को कहा कि उसके बोर्ड ने वॉलमार्ट के स्वामित्व वाले फ्लिपकार्ट समूह को 1,500 करोड़ रुपए में तरजीही आधार पर 7.8% हिस्सेदारी जारी करने की योजना को मंजूरी दी है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि आदित्य बिड़ला फैशन एंड रिटेल ने आज फ्लिपकार्ट समूह को तरजीही शेयर जारी कर 1,500 करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दे दी। इसके तहत प्रति शेयर 205 रुपए की दर से इक्विटी पूंजी जुटाई जाएगी।

एबीएफआरएल ने शेयर बाजार को बताया कि इस निवेश के साथ ही पूर्ण चुकता आधार पर उसकी 7.8 प्रतिशत हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट समूह को मिलेगी। कंपनी ने बताया कि निर्गम के पूरा होने के बाद एबीएफआरएल के प्रवर्तकों और प्रवर्तक समूह की हिस्सेदारी 55.13 प्रतिशत बचेगी।

आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला ने कहा कि यह साझेदारी भारत में परिधान उद्योग के भविष्य को लेकर मजबूत विश्वास को दर्शाती है, जिसके अगले पांच वर्षों में 100 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।