- फॉर्चुन ने 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट जारी की
- रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) टॉप पर पहुंच गई है
- भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दूसरे स्थान पर है
एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी लगातार नई ऊंचाइयों छूते जा रहे हैं। उनकी कंपनी भी तरक्की के शिखर की ओर है। यह फॉर्चुन की लिस्ट से पता चलता है। फॉर्चुन इंडिया ने 500 भारतीय कंपनियों की लिस्ट जारी की। जिसमें दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) टॉप पर पहुंच गई है। साथ ही फॉर्चुन इंडिया ने बुधवार को कहा कि भारत की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन दूसरे स्थान पर है। उसके बाद तीसरे स्थान पर ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन (ओएनजीसी) का स्थान है।
लिस्ट में देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) चौथे स्थान पर रहा है। जबकि दूसरी सबसे बड़ी खुदरा ईंधन कंपनी भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) 5वें स्थान पर रही है। लिस्ट में टाटा मोटर्स छठे तथा स्वर्ण प्रसंस्करण से जुड़ी राजेश एक्सपोर्ट 7वें स्थान पर रही है।
देश की सबसे बड़ी आईटी सेवा कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज 8वें तथा आईसीआईसीआई बैंक 9वें एवं लार्सन एंड टूब्रो 10वें पायदान पर रहा है। अगस्त में जारी वैश्विक रैंकिंग में आरआईएल दुनिया की शीर्ष 100 कंपनियों में शामिल थी। वैश्विक लिस्ट में आईओसी पिछले साल के मुकाबले 34 स्थान लुढ़ककर 151वें जबकि ओएनजीसी 30 स्थान नीचे आकर 190वें स्थान पर थी।
लिस्ट का प्रकाशन फॉर्चुन इंडिया ने किया है जो कोलकाता स्थित आर पी संजीव गोयनका समूह का हिस्सा है।