- डिमांड को लेकर चिंता से कच्चे तेल में फिर बिकवाली हावी रही।
- ब्रेंट क्रूड करीब 3.5 फीसदी गिरकर 91 डॉलर के पास पहुंचा।
- बॉन्ड यील्ड बढ़ने और डॉलर में मजबूती से सोने की चमक फीकी पड़ी।
Gold and Silver Rate Today, 16 September 2022: वैश्विक बाजारों के रुख को देखते हुए शुक्रवार को सोने की कीमत में गिरावट जारी रही। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना वायदा (Gold Price) 0.18 फीसदी या 88 रुपये की गिरावट के साथ 49,224 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। इस बीच, चांदी वायदा (Silver Price) 0.35 फीसदी या 197 रुपये की गिरावट के साथ 56,220 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
IBJA के मुताबिक, हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 49,926 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिका। इस दौरान चांदी की कीमत 56,330 रुपये प्रति किलोग्राम थी। पिछले तीन हफ्तों में सोने की हाजिर कीमतों में दबाव बना हुआ है। यह 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम गिर गया है, जबकि चांदी में पिछले दो कारोबारी सत्रों में लगभग 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट आई है।
Share Market Today, 16 Sept 2022: स्टॉक मार्केट धड़ाम, निवेशकों के डूबे 3 लाख करोड़ रुपये
ग्लोबल मार्केट में इतना है सोना- चांदी का दाम -
डॉलर के मुकाबले फिसला रुपया
शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 79.82 के स्तर पर आ गया। जबकि अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.80 के स्तर पर खुला था। इसके बाद यह गिरकर 79.82 पर पहुंच गया। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में 19 पैसे की गिरावट आई थी।