Gold and Silver Rate Today, 10 June 2022: शुक्रवार को सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट दर्ज की गई है। अमेरिकी ट्रेजरी यील्ड बढ़ी और डॉलर में उछाल आया। इससे जीरो-यील्ड गोल्ड की मांग प्रभावित हुई। निवेशकों को अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) डेटा का इंतजार है। आज एमसीएक्स पर सोना वायदा 0.21 फीसदी या 105 रुपये की गिरावट के साथ 50,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। हालांकि चांदी वायदा 0.50 फीसदी या 301 रुपये की गिरावट के साथ 61,101 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।
इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के मुताबिक हाजिर बाजार में गुरुवार को सबसे ज्यादा शुद्धता वाला सोना 51,029 रुपये प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 61,806 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकी। पिछले एक हफ्ते से सोने की हाजिर कीमत स्थिर बनी हुई हैं, जबकि पिछले चार सत्रों में चांदी 1,000 रुपये प्रति किलोग्राम के करीब लुढ़क गई है।
क्या आगे गोल्ड- सिल्वर में आएगी गिरावट?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सस्ता हुआ दाम
ग्लोबल मार्केट में आज सभी कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई है। सोना 0.2 फीसदी सस्ता होकर 1853 डॉलर का हो गया है। वहीं चांदी 1.25 फीसदी सस्ती होकर 21.82 डॉलर पर पहुंच गई है। इस हफ्ते अब तक सोने की कीमत में करीब 0.3 फीसदी की गिरावट आ चुकी है। शुक्रवार को तांबा 1.64 फीसदी गिरकर 438 डॉलर पर आ गया है। जिंक और एल्युमिनियम में क्रमश: 1.96 फीसदी और 0.14 फीसदी की गिरावट आई है, जिसके बाद इनकी कीमत 3797 डॉलर और 2779 डॉलर हो गई है।
क्रॉड ऑयल 0.57 फीसदी फिसलकर 122.88 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया है। WTI की कीमत 0.49 फीसदी गिरकर 121.51 डॉलर प्रति बैरल हो गई।