लाइव टीवी

Gold price today: सोना उछला, चांदी भी चमकी, जानिए 17 जून को क्या है 24 कैरेट, 22 कैरेट का भाव

Updated Jun 17, 2020 | 19:21 IST

Gold Rate Today (गोल्ड रेट आज का) 17 जून 2020 : सोने और चांदी की कीमतों में बुधवार को भी तेजी जारी रही है। जानिए 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना का भाव और साथ में चांदी का भाव भी। 

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में तेजी जारी
मुख्य बातें
  • कोरोना वायरस की वजह से सोना निवेशकों की पहली पसंद बन गई है
  • सोना के लगातार उछाल देखा गया
  • चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है

Gold price today 17 June, 2020 :   सोना और चांदी की कीमतों बुधवार (17 जून) को भी तेजी देखने को मिली। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत 18 रुपए बढ़कर 48,220 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। पिछले कारोबार में सोने की कीमत 48,202 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। चांदी की कीमत भी बुधवार को 380 रुपए से बढ़कर 49,250 रुपए प्रति किलो हो गई। मंगलवार को यह 48,870 रुपए प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,725 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.45 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। एचडीएफसी सिक्योरिटीज सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने के लिए हाजिर सोना भारत और चीन के बीच स्थिर अंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों और भूराजनीतिक तनावों में 18 रुपए की मामूली बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था। 

24 कैरेट, 22 कैरेट Gold का भाव

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक आज (17 जून) को बाजार बंद होने तक सोने की कीमत 47377 रुपए प्रति 10 ग्राम थी। जबकि चांदी का भाव 320 रुपए बढ़कर 48190 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया। बुधवार (17 जून) को अभी 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 47380 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 43400 रुपए है।

सोना (Gold) का वायदा भाव

बुधवार को सोने का वायदा भाव 0.34% की गिरावट के साथ 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ क्योंकि प्रतिभागियों ने विदेशों में कमजोर रुख के बाद अपनी होल्डिंग को बंद कर दिया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त डिलीवरी के लिए 14,002 लॉट के कारोबार में सोने की कीमत 161 रुपए या 0.34% घटकर 47,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। अक्टूबर डिलीवरी के लिए पीली धातु 165 रुपए या 0.35% की गिरावट के साथ 47,612 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई जिसमें 5,603 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में, सोना 0.28% की गिरावट के साथ 1,731.60 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।  

चांदी (Silver) का वायदा भाव

बुधवार को चांदी का वायदा भाव 243 रुपए घटकर 48,087 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई क्योंकि प्रतिभागियों ने कम डिमांड पर अपना दांव लगाया।मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जुलाई डिलीवरी के लिए चांदी का कॉन्ट्रैक्ट 243 रुपए या 0.5% की गिरावट के साथ 10,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ।इसी तरह, सितंबर डिलीवरी के लिए चांदी का भाव 224 रुपए या 0.46% की गिरावट के साथ 1,989 लॉट के लिए कारोबार हुआ। हालांकि, न्यूयॉर्क में चांदी 0.13% बढ़कर 17.68 डॉलर प्रति औंस हो गई।

 

 

वायदा कारोबार में मंगलवार को सोने की कीमत 310 रुपए की तेजी के साथ 47,336 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी। चांदी की कीमत 0.93% की तेजी के साथ 47,836 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई थी। दिल्ली में मंगलवार को सोना 761 रुपए बढ़कर 48,414 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में इसकी कीमत 47,653 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। वहीं चांदी की कीमत 1308 रुपए बढ़कर 49,204 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई। सोमवार को इसकी कीमत 47,896 रुपए प्रति किलो थी।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।