लाइव टीवी

Gold Price 31 May 2021: सोना में उछाल, चांदी हुई थोड़ी नरम, 14 से 24 कैरेट का ताजा रेट यहां देखें

Updated May 31, 2021 | 21:03 IST

Gold Rate Update Today (सोना का ताजा भाव) 31 मई 2021: सोना-चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। यहां आप 14 कैरेट से लेकर 24 कैरेट तक का लेटेस्ट भाव जान सकते हैं।

Loading ...
सोना और चांदी के भाव में तेजी (तस्वीर-istock)

Gold/Silver Latest Rate Today 31 May 2021 : भारत में सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई जबकि चांदी में मामूली गिरावट हुई।सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोना 195 रुपए बढ़कर 48,608 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। शुक्रवार को यह 48,413 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वहीं चांदी 15 रुपए गिरकर 70,521 रुपए प्रति किलो हो गई। पिछले कारोबारी दिन यह 70,536 रुपए किलो पर बंद हुई थी। लेकिन दोनों के वायदा भाव में बढ़ोतरी हुई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना बढ़त के साथ 1,905 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 27.95 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

भारत में सोने की फिजिकल डिमांड काफी अधिक रहती है। यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है लेकिन लॉकडाउन की वजह से देश के अधिकांश हिस्सों में ज्वैलरी की दुकानें बंद हैं। इसलिए डिमांड कम है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 378 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 850 रुपए की बढोतरी हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 49030 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44910 रुपए है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए। 

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 49032 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 48836 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 44913 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36774 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28684 रुपए
चांदी 999 71350 रुपए किलो

सोना वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 210 रुपए की तेजी के साथ 49,360 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अगस्त महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 210 रुपए यानी 0.43% की तेजी के साथ 49,360 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 12,778 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.17% की तेजी के साथ 1,908.60 डॉलर प्रति औंस हो गई।

चांदी वायदा कीमतों में बढ़ोतरी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 337 रुपए की तेजी के साथ 71,948 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा अनुबंध का भाव 337 रुपए यानी 0.47% की तेजी के साथ 71,948 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 10,552 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि घरेलू मांग में तेजी के कारण कारोबारियों की ताजा लिवाली से चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.36% की तेजी के साथ 28.12 डॉलर प्रति औंस हो गया।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में, अमेरिकी उपभोक्ता कीमतों में अप्रैल में उम्मीद से अधिक बढ़ोतरी के बाद सोना, चांदी की कीमतों में मजबूती बनी रही, जिससे इन कीमती धातुओं में खरीदारी हुई।  अमेरिकी उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति फेडरल रिजर्व के 2% लक्ष्य से आगे निकल गई और 1992 के बाद से इसका सबसे बड़ा वार्षिक लाभ दर्ज किया। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अमेरिकी अर्थव्यवस्था में तेजी से सुधार जारी रहता है और महंगाई दर उच्च बनी रहती है तो इससे पीली धातु की कीमतों में और वृद्धि होगी। 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।