लाइव टीवी

Gold Price Today 24 May 2021: सोना हुआ और महंगा, चांदी में भी तेजी, यहां देखें 14 से 24 कैरेट का ताजा भाव

Updated May 24, 2021 | 17:28 IST

Gold Rate Today (सोना का ताजा भाव) 24 मई 2021 : सोना-चांदी की कीमतों में तेजी जारी है। यहां आप दिनभर दोनों की कीमतों के उतार चढ़ाव के बारे में जान सकते हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
सोना और चांदी के भाव में तेजी

Gold/Silver Rate Today 24 May, 2021 : लगातार तीसरे दिन सोने की कीमत में बढ़ोतरी हुई जबकि आज चांदी में तेजी देखने को मिल रही है। सकारात्मक वैश्विक संकेतों को देखते हुए आज (24 मई) भारतीय बाजारों में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी आई। दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 95 रुपए बढ़कर 48,015 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। शुक्रवार को यह 47,920 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 154 रुपए की तेजी के साथ 70,998 रुपए प्रति किलो हो गई। यह पिछले कारोबारी सत्र में 70,844 रुपए प्रति किलो पर बंद हुई थी। वहीं दोनों के वायदा भाव में भी तेजी आई है। उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव 1,882 डॉलर प्रति औंस पर ऊंचा रहा जबकि चांदी का भाव 27.67 डॉलर प्रति औंस पर करीब अपरिवर्तित रहा।  एमसीएक्स पर सोना 0.24% बढ़कर चार महीने के उच्च स्तर 48519 रुपए पर पहुंच गया था, जबकि चांदी का भाव 0.5% उछलकर 71,440 प्रति किलोग्राम हो गई थी। 

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com) के मुताबिक सोने की कीमत में 119 रुपए की बढ़ोतरी हुई। जबकि चांदी की कीमत में 170 रुपए की गिरावट हुई। अब 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 48670 रुपए है जबकि 22 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने का भाव 44580 रुपए है। यह आज का फाइनल रेट नहीं है। दिनभर उतार चढ़ाव होते रहेंगे। शाम पांच बजे के बाद फाइनल रेट आता है। नीचे शुद्धता के आधार पर 14 से लेकर 24 कैरेट सोने का ताजा भाव जानिए।  

धातु शुद्धता कीमत प्रति 10 ग्राम
सोना 999(24 कैरेट) 48672 रुपए
सोना 995(23 कैरेट) 48477 रुपए
सोना 916(22 कैरेट) 44584 रुपए
सोना 750(18 कैरेट) 36504 रुपए
सोना 585(14 कैरेट) 28473 रुपए
चांदी 999 71075 रुपए किलो

चांदी वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 373 रुपये की तेजी के साथ 71,422 रुपए प्रति किलो हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के जुलाई डिलीवरी वाले वायदा कॉन्ट्रैक्ट का भाव 373 रुपए यानी 0.52% की तेजी के साथ 71,422 रुपए प्रति किलो हो गया। इस वायदा कॉन्ट्रैक्ट में 10,872 लॉट के लिए सौदे किए गए। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि चांदी वाायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख की वजह से कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करना था। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में चांदी का भाव 0.89% की तेजी के साथ 27.73 डॉलर प्रति औंस हो गया।

सोना वायदा कीमतों में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के कारण सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे स्थानीय वायदा बाजार में सोमवार को सोने का भाव 56 रुपए की तेजी के साथ 48,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में जून महीने की डिलिवरी के लिए सोने की कीमत 56 रुपए यानी 0.12% की तेजी के साथ 48,460 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई। इसमें 5,703 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट्स ने कहा कि कारोबारियों द्वारा ताजा सौदों की लिवाली करने से सोना वायदा कीमतों में तेजी आई। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोने की कीमत 0.23% की तेजी के साथ 1,883.30 डॉलर प्रति औंस हो गई।

सोना-चांदी को कमजोर अमेरिकी डॉलर और बढ़ते मुद्रास्फीति दबाव की उम्मीदों से भी समर्थन मिला। हाजिर सोना 0.2% बढ़कर 1,883.21 डॉलर प्रति औंस हो गया। अन्य कीमती धातुओं में चांदी 0.4% बढ़कर 27.64 डॉलर जबकि प्लैटिनम 0.6% बढ़कर 1,173.03 डॉलर हो गया। गोल्ड-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड या गोल्ड ईटीएफ में प्रवाह ने भी कीमती धातु को समर्थन दिया। दुनिया के सबसे बड़े गोल्ड-समर्थित एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड एसपीडीआर गोल्ड ट्रस्ट की होल्डिंग शुक्रवार को 0.6% बढ़कर 1042.92 टन हो गई। बिटकॉइन माइनिंग और ट्रेडिंग पर नकेल कसने के चीन के प्रयासों के बीच, सप्ताहांत में क्रिप्टोकरेंसी में तेजी से गिरावट आई। यह अब साल के उच्चतम स्तर से करीब 50% नीचे है।

भारत में चालू वित्त वर्ष के लिए सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की दूसरी किश्त आज सब्सक्रिप्शन के लिए खुली। भारतीय रिजर्व बैंक ने निर्गम मूल्य 4,842 प्रति ग्राम निर्धारित किया है। सरकार ने मई 2021 से सितंबर 2021 तक छह चरणों में बांड जारी करने का फैसला किया है। जो निवेशक ऑनलाइन आवेदन करते हैं और ऑनलाइन भुगतान करते हैं उन्हें 50 रुपए प्रति 10 ग्राम की छूट मिलती है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,792 रुपए प्रति ग्राम सोना होगा।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।