लाइव टीवी

EPF Balance: अब पीएफ बैलेंस चेक करने में नहीं होगी कोई दिक्कत, ये रहे 4 तरीके

Updated Apr 20, 2022 | 14:35 IST

EPF Account Balance Online via SMS, missed call, online: सभी नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए उनका प्रोविडेंट फंड (PF) का पैसा जरूरी होता है। पीएफ का पैसा आपके भविष्‍य को सुरक्षित रखने में आपकी मदद कर सकता है।

Loading ...
EPF Balance: अब पीएफ बैलेंस चेक करने में नहीं होगी कोई दिक्कत, ये रहे 4 तरीके (Pic: iStock)
मुख्य बातें
  • हर महीने आपकी सैलरी में से एक हिस्सा प्रॉविडेंट फंड अकाउंट में जाता है।
  • EPFO अपने मेंबर्स को कई सेवाएं प्रदान करता है।
  • पीएफ बैलेंस चेक करने के लिए आपको लंबी लाइनों में लगनी की जरूरत नहीं है।

EPF Account Balance Online via SMS, missed call, online: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के मेंबर्स अपने घर बैठे ही पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। पीएफ के मेंबर्स SMS भेजकर और मिस्ड कॉल कर अपना बैलेंस (PF Balance) जांच सकते हैं। इतना ही नहीं, आप ईपीएफओ की वेबसाइट पर जाकर और उमंग ऐप (UMANG) से भी आपना बैलेंस जान सकते हैं।

आइए जानते हैं आप कैसे बैलेंस की जानकारी ले सकते हैं:

तरीका 1: मिस्ड के जरिए (How to check PF Balance via Missed Call)
पीएफ खाताधारक सिर्फ एक मिस्ड कॉल से अपना बैलेंस जान सकते हैं। ये बैलेंस जानने का सबसे आसान तरीका माना जाता है। इसके लिए ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स को अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर यानी UAN रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 नंबर पर मिस्ड कॉल करनी होगी। मिस्ड कॉल के बाद आपके मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिसमें पीएफ बैलेंस की जानकारी होगी।

EPFO के मेंबर हैं तो EDLI Scheme के बारे में जान लें, फ्री में मिलेगा 7 लाख रुपये का बीमा

तरीका 2: एसएमएस के जरिए (How to check PF Balance via SMS)
ईपीएफओ के सब्सक्राइबर्स के लिए बैलेंस चेक करने का एक और आसान तरीका है, वो है एसएमएस। इस तरीके से अपना बैलेंस चेक करने के लिए आपको 7738299899 पर EPFOHO UAN LAN लिखकर एसएमएस भेजना होगा। 

(नोट: यहां UAN का मतलब 12 अंकों वाला यूएएन नंबर और LAN का मतलब भाषा का कोड है।)

भाषा के कोड नीचे दिए गए हैं-

  • अंग्रेजी के लिए कोई कोड नहीं
  • हिन्दी - HIN 
  • पंजाबी -PUN 
  • गुजराती - GUJ 
  • मराठी - MAR 
  • कन्नड़ - KAN 
  • तेलुगु - TEL 
  • तमिल - TAM 
  • मलयालम - MAL 
  • बंगाली - BEN 

तरीका 3: उमंग ऐप से (How to check PF Balance via UMANG App)
अगर आपके फोन में 'उमंग' ऐप है, तो आप Employee Centric Services पर जाकर पासबुक देख सकते हैं। अपना बैलेंस देखने के लिए आपको UAN और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करना होगा।

तरीका 4: ईपीएफओ वेबसाइट से (How to check PF Balance online)
आप ऑनलाइन भी अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए ईपीएफओ सदस्य अपने यूएएन और पासवर्ड का इस्तेमाल करके ईपीएफओ वेबसाइट पर लॉग इन करना होगा। यहां आप अपनी पासबुक देख सकेंगे।

(इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव 2022: दिग्गज बताएंगे सोच एवं कल्पना को जमीन पर उतारने की कहानी। Visit: IEC 2022)

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।