लाइव टीवी

जियो प्लेटफार्म्स की बल्ले बल्ले, तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 15.5 प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़ रुपये पर

Updated Jan 22, 2021 | 22:58 IST

जियो प्लेटफार्म्स का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़ रुपये रहा है।

Loading ...
जियो प्लेटफार्म्स के शुद्ध लाभ में बढ़ोतरी

नयी दिल्ली। जियो प्लेटफार्म्स का चालू वित्त वर्ष की दिसंबर, 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही का शुद्ध लाभ तिमाही-दर-तिमाही आधार पर 15.5 प्रतिशत बढ़कर 3,489 करोड़ रुपये रहा है। जियो की मूल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
जियो प्लेटफार्म्स डिजिटल और दूरसंचार सेवाएं उपलब्ध कराती है। इससे पिछली तिमाही में जियो प्लेटफार्म्स ने 3,020 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी की आमदनी 22,858 करोड़ रुपये रही। 31 दिसंबर, 2020 तक जियो प्लेटफार्म्स के कुल ग्राहकों की संख्या 41 करोड़ थी।रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बयान में कहा कि जियो प्लेटफार्म्स ने तिमाही के दौरान एक उपलब्धि हासिल की और सालाना आधार पर उसका राजस्व का ‘रन-रेट’ 10 अरब डॉलर या 7,300 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

तिमाही के दौरान रिलायंस जियो इन्फोकॉम का परिचालन लाभ या ईबीआईडीटीए 8,166 करोड़ रुपये रहा, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,601 करोड़ रुपये रहा था। रिलायंस जियो इन्फोकॉम की परिचालन आय सालाना आधार पर 32.4 प्रतिशत बढ़कर 18,492 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 13,968 करोड़ रुपये रही थी।

कंपनी की मासिक प्रति ग्राहक औसत कमाई (एआरपीयू) तिमाही के दौरान 151 रुपये रही, जो इससे पिछली तिमाही जुलाई-सितंबर में 145रुपये रही थी।रिलायंस जियो के प्रमुख-रणनीति अंशुमान ठाकुर ने कहा, ‘‘शुद्ध रूप से ग्राहकों की संख्या में 52 लाख का इजाफा हुआ। कोविड-19 और स्थानीय मुद्दों की वजह से हमें परेशानी हुई, लेकिन अब चीजें बेहतर हो रही हैं।’’

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।