लाइव टीवी

MSME: ऋण गारंटी योजना के तहत 75,000 करोड़ रुपए के कर्ज मंजूर

Updated Jun 23, 2020 | 13:10 IST

Loan guarantee scheme : अर्थव्यवस्था में नई ऊर्जा भरने के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए अब तक 75,000 करोड़ रुपये के लोन मंजूर किए गए हैं।

Loading ...
एमएसएमई के लिए लोन मंजूर
मुख्य बातें
  • पीएम ने 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी
  • एमएसएमई के लिए 3 लाख करोड़ रुपए की आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना है
  • सरकारी और प्राइवेट बैंक 100 प्रतिशत आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत लोन दे रहे हैं

नई दिल्ली : वित्त मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि बैंकों ने अबतक सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों (एमएसएमई) के लिए 3 लाख करोड़ रुपए के आपात ऋण सुविधा गारंटी योजना (ईसीएलजीएस) के तहत 75,000 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। एक जून से शुरू शत प्रतिशत गारंटी वाली इस योजना के तहत अबतक 32,894.86 करोड़ रुपए वितरित किए जा चुके हैं।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए पिछले महीने 20 लाख करोड़ रुपए के आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की थी। इस पैकेज का सबसे बड़ा हिस्सा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के लिए घोषित 3 लाख करोड़ रुपए की आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना है।

सीतारमण ने ट्विटर पर लिखा है कि सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंकों ने 100 प्रतिशत आपातकालीन ऋण सुविधा गारंटी योजना के तहत अबतक 75,426.39 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है जिसमें से 32,894.86 करोड़ रुपए वितरित किये जा चुके हैं। 

वित्त मंत्रालय के आंकड़े में सार्वजनिक क्षेत्र के 12 और निजी क्षेत्र के 16 बैंकों के आंकड़े शामिल हैं। उन्होने ट्विटर पर लिखा है कि इसमें से सर्वाजनिक क्षेत्र के बैंकों ने अबतक 42,739.12 करोड़ रुपये मंजूर किये हैं जिसमें से 22,197.54 करोड़ रुपये वितरित किये जा चुके हैं। वहीं निजी क्षेत्र के बैंकों ने 32,687.27 करोड़ रुपये मंजूर किये जबकि अबतक 10,697.33 करोड़ रुपए वितरित किए गए।

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।