लाइव टीवी

मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज इस मामले में भी बनी पहली भारतीय कंपनी 

Updated Jun 22, 2020 | 20:29 IST

Mukesh Ambani's RIL : लॉकडाउन के बाद मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज दिन पर दिन नई ऊंचाइयों को छू रही है। बाजार पूंजीकरण के मामले में भारत की पहली कंपनी बनी।

Loading ...
बाजार पूंजीकरण में भी रिलायंस सबसे आगे
मुख्य बातें
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 28,248.97 करोड़ रुपए बढ़ गया है
  • शुक्रवार को ही 11 लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई थी
  • रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरी तरह से कर्ज मुक्त बन जाने की घोषणा के बाद बाजार में कंपनी का शेयर 6% से अधिक बढ़ गया

नई दिल्ली : दुनिया के 9वें सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड सोमवार को शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने पर 150 अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल करने वाले पहली भारतीय कंपनी बन गई। हालांकि, कारोबार की समाप्ति तक वह इस स्तर को बरकरार नहीं रख सकी और डॉलर में पूंजीकरण घटकर 145.68 अरब डॉलर रह गया।

बंबई शेयर बाजार में सोमवार को कारोबार की शुरुआत तेजी के साथ होने पर रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 28,248.97 करोड़ रुपए बढ़कर 11,43,667 करोड़ रुपए (150 अरब डॉलर) पर पहुंच गया। हालांकि, यह सिलसिला पूरे दिन बरकरार नहीं रह पाया और कारोबार की समाप्ति पर कंपनी का बाजार पूंजीकरण कम होकर 11,07,620.56 करोड़ रुपये यानी 145.68 अरब डालर रह गया।
 
शेयर मूल्य 1,804.10 रुपए की रिकार्ड ऊंचाई तक पहुंचा

बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में बड़ा वजन रखने वाली इस कंपनी का शेयर मूल्य शुरुआती दौर में 2.53 प्रतिशत बढ़कर 1,804.10 रुपये की रिकार्ड ऊंचाई पर पहुंच गया। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में भी यह 2.54 प्रतिशत बढ़कर 1,804.20 रुपये पर अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू गया लेकिन बाद में बाजार में बिकवाली के जोर पकड़ने पर यह 0.39 प्रतिशत घटकर 1,752.50 रुपये पर बंद हुआ। वहीं बीएसई में यह 0.70 प्रतिशत घटकर 1,747.20 रुपए पर बंद हुआ।

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड इससे पहले शुक्रवार को ही 11 लाख करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण का आंकड़ा पार करने वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई थी। सोमवार को यह आंकड़ा 11,07,620.56 करोड़ रुपए पर रहा। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी की तेल से लेकर दूरसंचार क्षेत्र में कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज के पूरी तरह से कर्ज मुक्त बन जाने की घोषणा के बाद बाजार में कंपनी का शेयर छह प्रतिशत से अधिक बढ़ गया और उसका बाजार पूंजीकरण 11 लाख करोड़ रुपए के आंकड़े को पार कर गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर 31 मार्च 2020 को समाप्त वित्त वर्ष में 1,61,035 करोड़ रुपए का शुद्ध कर्ज बाकी था।

कंपनी का शेयर इस साल अब तक 15.39% से चढ़ा

मुकेश अंबानी ने कहा कि राइट इश्यू के जरिये और प्रमुख वैश्विक निवेशकों को आंशिक हिस्सेदारी की बिक्री कर कंपनी ने पिछले दो माह के दौरान 1.69 लाख करोड़ रुपये जुटाये हैं जिसके बाद कंपनी शुद्ध रूप से कर्ज मुक्त हो गई। कंपनी ने एक चौथाई से भी कम हिस्सेदारी विभिन्न वैश्विक निवेशको को बेचकर 1.15 लाख करोड़ रुपये और राइट इश्यू के जरिए 53,124.20 करोड़ रुपए जुटाकर कुल 1.69 लाख करोड़ रुपये की पूंजी जुटा ली है। कंपनी का शेयर इस साल अब तक 15.39 प्रतिशत से चढ़ चुका है।
 

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।