लाइव टीवी

Petrol-Diesel Rate Today, 3 April 2022: बेकाबू हुए पेट्रोल-डीजल के दाम! 13 दिन में 8 रुपये/ लीटर महंगा हुआ पेट्रोल

Updated Apr 03, 2022 | 07:43 IST

Petrol and Diesel Price Today (आज का डीजल-पेट्रोल का रेट), 3 April 2022: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इन दिनों आग लगी हुई है। 13 दिनों में 11वीं बार फिर से इनके दाम बढ़े हैं।

Loading ...
तस्वीर साभार:&nbspBCCL
Petrol, diesel prices hiked again today on 3 April 2022
मुख्य बातें
  • थम नहीं रहा है पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ने का सिलसिला
  • पेट्रोल और डीजल के दाम में आज भी 80 पैसे का इजाफा
  • लगातार बढ़ रही कीमतों से बिगड़ा लोगों का बजट

Petrol-Diesel Rate Today, 3 April 2022: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज फिर से 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई, जिससे पिछले 13 दिनों में दरों में कुल वृद्धि 8 रुपये प्रति लीटर हो गई। 22 मार्च से अब तक यानी 13 दिन में पेट्रोल 8 रुपये लीटर तक महंगा हो चुका है। दिल्ली में पेट्रोल और डीजल की कीमत अब क्रमश: 103.41 रुपये प्रति लीटर और 94.67 रुपये प्रति लीटर (80 पैसे की वृद्धि) हो गई है। मुंबई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत क्रमश: प्रति लीटर 118.41 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और 102.64 रुपये (85 पैसे की वृद्धि) हो गई है।

जानिए शहरवार दाम

चेन्नई में, पेट्रोल और डीजल की कीमत प्रति लीटर क्रमश: 108.96 रुपये (75 पैसे की वृद्धि) और 99.04 रुपये और कोलकाता में पेट्रोल की कीमत  क्रमश: 113.03 रुपये (84 पैसे की वृद्धि) और डीजल की कीमत 97.82 रुपये (80 पैसे की वृद्धि) हो गई है। देश भर में दरों में वृद्धि की गई है और स्थानीय कराधान की घटनाओं के आधार पर अलग-अलग राज्यों में यह अलग-अलग हैं। 22 मार्च को कीमतों का बढ़ने का सिलसिला जारी हुई हुआ है इससे पहले साढ़े चार महीने के लंबे अंतराल तक कीमतें नहीं बढ़ी थी।

नवंबर में की थी कटौती

केंद्र सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल के दाम पर लगाने के लिये एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी, जिसके बाद से इनके दाम स्थिर थे। हालांकि , रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध ने स्थिति बदल दी और कच्चे तेल की कीमतों में तूफानी तेजी आ गयी। भारत कच्चे तेल का बहुत बड़ा आयातक है और ऐसे में वैश्विक बाजार की उथलपुथल का घरेलू बाजार पर खासा प्रभाव होता है।

PNG Price Hike: महंगाई दर महंगाई का झटका, अब Delhi-NCR में पीएनजी के बढ़े दाम, 5.85 रुपये का हुआ इजाफा

Industrial PNG Price Hike: औद्योगिक पीएनजी के दामों बढ़ने से बंद की कगार पर उद्योग-धंधे, बढ़ी उत्पादन लागत

Times Now Navbharat पर पढ़ें Business News in Hindi, साथ ही ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें ।